अमेरिका के न्याय विभाग का बड़ा खुलासा, इस देश ने रची ट्रंप की मौत की साजिश ?
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि, राष्ट्रपति चुनाव से पहले ईरान डोनाल्ड ट्रंप को मारने की साजिश रच रहा था. इस साजिश का खुलासा अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा किया गया है. शुक्रवार को मैनहट्टन की संघीय अदालत में दायर एक आपराधिक शिकायत में आरोप लगाया गया है कि, ईरान के अर्धसैनिक क्रांतिकारी गार्ड के एक अधिकारी ने सितंबर में एक भाड़े के शूटर को ट्रंप की निगरानी के बाद उनकी हत्या की करने के निर्देश दिए थे. साथ ही शिकायत में बताया गया है कि, फरहाद शेकरी नाम के शख्स को ट्रंप की हत्या की सुपारी दी गयी थी, जो कि ईरान का सरकारी कर्मचारी था.
इसके साथ ही शिकायत में यह भी कहा गया है कि, ईरान में रहते हुए फेडरल ब्यूरो (FBI) के एजेंटों के साथ फोन पर हुई बातचीत में शकेरी ने कथित साजिशों के कुछ अंशों का खुलासा किया. उसने जांचकर्ताओं को बताया कि, उसके सहयोग का कथित उद्देश्य एक सहयोगी को अमेरिका में जेल में डालने से बचाना था.
अफगानी नागरिक को दी गयी ट्रंप की हत्या की सुपारी
वही बता दें कि, फरहाद शेकरी एक अफगानी नागरिक है, जो अपने बचपन से अमेरिका में रह रहा है, लेकिन बीते 14 सालों से डकैती के आरोप में जेल में सजा काट रहा था, इसके बाद कुछ साल पहले उसे जेल से निर्वासित कर दिया गया था. जिसके बाद वह भाड़े पर हत्या की साजिश के लिए तेहरान द्वारा भर्ती किए बदमाशों का नेटवर्क चलाता है. वहीं मैनहट्टन में संघीय अदालत में एक आपराधिक शिकायत के मुताबिक, जांचकर्ताओं को शकेरी ने बताया था कि, पिछले सितंबर को ईरान के अर्धसैनिक क्रांतिकारी गार्ड के एक संपर्की ने उसे निर्देशित किया था कि, वह अपने सभी कामों को अलग रखकर आने वाले सात दिनों में ट्रंप पर निगरानी रखे और उन्हें मार दें. इतना ही नहीं इस काम के लिए उसे मोटी रकम भी दी गयी थी.
शकेरी ने इसके आगे बताया कि, उस अधिकारी ने इस काम पर काफी पैसा खर्च किया. साथ ही ईरानी अधिकारी ने उससे कहा था कि, पैसे की दिक्कत नहीं है, लेकिन यदि काम सात दिन के भीतर नहीं होता है तो इस साजिश को चुनाव के बाद तक रोक देना. क्योकि अधिकारी मान रहा था कि, ट्रंप हार जाएंगे और उन्हें उसके बाद मारना आसान हो जाएगा. हालांकि, जांचकर्ताओं ने पाया कि, शकेरी द्वारा दी गयी कुछ जानकारी झूठी थी, लेकिन ट्रंप की हत्या की साजिश और ईरान द्वारा बड़ी रकम देने की इच्छा के संबंध में दी गयी जानकारी सही निकली.
Also Read: यूपी की पहली डबल डेकर बस को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी…
बीते दिनों हुआ था हमला
बता दें कि, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को हराकर डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है, ऐसे में अमेरिकी न्याय विभाग ने उनकी मौत की साजिश का खुलासा किया है. हालांकि, इससे पहले भी उनकी मौत की साजिश रची जाती रही है, इस वर्ष चुनाव प्रचार के दौरान उनपर हमला किया गया था. यह हमला 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में किया गया था, इस हमले में गोली उनके कान से छूकर निकल गई थी. वहीं इस हमले के करीब 64 दिन बाद एक बार फिर से जानलेवा हमला किया गया था. यह हमला काउंटी के इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में किया गया था, हालांकि इसमें ट्रंप को कोई चोट नहीं आई थी.