भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी। ऐसे में प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय है। वानखेड़े मैदान में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम तीन बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है। साथ ही युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।
केएस भरत को डेब्यू का मिल सकता मौका:
पहले टेस्ट मैच विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा गर्दन में दर्द की शिकायत से जूझ रहे थे, ऐसे में उनके फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है। यदि दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऋद्धिमान साहा पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो ऐसे में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को मौका मिलना तय है। भरत मुंबई टेस्ट में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं।
ये खिलाड़ी होगा बाहर:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले टेस्ट में ओपनिंग करने वाले मयंक अग्रवाल को बाहर किया जाना लगभग तय है। उनकी जगह कप्तान विराट कोहली की एंट्री होगी। वही लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को मुंबई टेस्ट में एक और मौका दिया जा सकता है। मुंबई टेस्ट में श्रेयस अय्यर से भी काफी उम्मीदें होंगी। अपने डेब्यू मैच में उन्होंने शानदार शतक और अर्धशतक जमाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा/मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
यह भी पढ़ें: IPL: रिटेंशन के बाद हुआ कन्फर्म, ये स्टार खिलाड़ी बनेगा लखनऊ टीम का कप्तान!
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)