बीएचयू में महिला साइंटिस्ट को ‘कोरोना डंक’, बंद हुई जांच

वाराणसी में कोरोनो के कहर ने बीएचयू में कार्यरत महिला साइंटिस्ट को ही अपने चपेट में ले लिया

0

वाराणसी में कोरोनो के कहर ने बीएचयू में कार्यरत महिला साइंटिस्ट को ही अपने चपेट में ले लिया। शुक्रवार को महिला साइंटिस्ट के कोरोना पॉजिटिव केस की जानकारी होते ही बनारस में हड़कंप मच गया। कोरोना पॉजिटिव 35 वर्षीय महिला, साइंटिस्ट की पोस्ट पर माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की कोरोना टेस्टिंग लैब में कार्य करती हैं। इन्हें दो-तीन दिन पहले बुखार आदि का सिम्पटम हुआ था, इसके उपरांत इन का सैंपल लिया गया था।

परिजनों की हो रही है जांच-

वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय की प्रारंभिक जांच के अनुसार महिला को इन्फेक्शन घर से ही हुआ। उनका एक परिवारिक सदस्य कुछ दिन पूर्व बुखार ग्रस्त हुआ था। वर्तमान में वह और इनके परिवार के सभी लोग ठीक हैं लेकिन इनमें सिंप्टम आने की वजह से टेस्टिंग लैब के प्रोटोकॉल के अंतर्गत इनका तत्काल सैंपल लिया गया और पूरी जांच कराई गई। इसके अलावा लैब के इनके कांटेक्ट के और भी कर्मियों के सैंपल लिए गए, जो सभी नेगेटिव पाए गए।

बनारस में बना 25 वां हॉटस्पॉट-

banaras tourism: varanasi culture and heritage

इस केस को मिलाकर वाराणसी में 61 कुल कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं। यह साइंटिस्ट चेतगंज क्षेत्र के बाग बरियार सिंह की रहने वाली हैं जिसे आज जनपद का 25वां हॉटस्पॉट बनाया जा रहा है। इनके सभी घर के सदस्यों की सैंपलिंग कराई जाएगी तथा इनके हॉटस्पॉट व बफर जोन में सभी लोगों की स्क्रीनिंग तथा सिंप्टोमेटिक लोगों की टेस्टिंग भी कराई जाएगी। इसके लिए अलग से स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई जा रही है।

बीएचयू में कोरोना टेस्ट 3 दिन के लिए बंद-

लॉकडाउन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय की टेस्टिंग लैब जिसमें यह कार्य करती थी उसके द्वारा 13 जनपदों के कोरोना सैंपल टेस्ट किए जा रहे हैं यह केस आने के बाद इस लैब को 3 दिन के लिए बंद करके पूरी तरह सनीटाइस किया जाएगा तथा सारी सरफेस क्लीनिंग की जाएगी इसलिए 3 दिन तक इसमें 13 जनपदों के सैंपल नहीं लिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा इन सभी 13 जनपदों के लिए दूसरे जिलों में वैकल्पिक लैब की व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है। वाराणसी और चंदौली ज़िलों के लिए KGMU लखनऊ को निर्धारित किया गया है, जहां उनके सैंपल आने वाले 3 दिन के लिए भेजे जाएंगे।

3 दिन के उपरांत इस लैब को अब नए ट्रेनिंग प्राप्त डॉक्टर्स व कर्मचारियों के द्वारा चलाया जाएगा। अभी तक इस लैब में कार्य करने वाले सभी लोगो को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।

सहकर्मियों ने की हौसलाअफजाई-

Symptoms

कोरोना पॉजिटिव महिला साइंटिस्ट की जिला प्रशासन व बीएचयू के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा फोन पर बातचीत में हौसला अफजाई की गई है। और इतने दिनों तक अनवरत दिन रात काम करके जनपद की सेवा करने के लिए उनकी प्रशंसा की गई है। उन्हें कोराना से लड़ने के लिए मनोबल ऊंचा रखने के लिए प्रेरित करते हुए बताया गया है कि उनकी इस संकट की घड़ी में पूरा वाराणसी जिला उनके साथ खड़ा है। सभी प्रार्थना करेंगे कि वे जल्दी ही स्वस्थ होकर घर लौटें।

इस मामले पर BHU के जनसम्पर्क अधिकारी के मुताबिक़, माइक्रोबायोलॉजी लैब में काम अस्थायी रूप से स्थगित होने के कारण भी चिकित्सा विज्ञान संस्थान में कोरोना परीक्षण का काम रुका नहीं है और जीन एक्सपर्ट मशीन के माध्यम से जांच का काम चल रहा है। जीन एक्सपर्ट मशीन को कोरोना परीक्षण के काम को और गति देने के लिए कल ही स्थापित किया गया था। इस मशीन में बड़ी संख्या में परीक्षण किये जा सकते हैं। इसके अलावा मॉलेक्यूलर बायोलॉजी की लैब में आरटीपीसीआर का एक सेट भी तैयार किया जा रहा है जिसके चालू होते ही इसमें भी परीक्षण शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में कोरोना से पहली मौत, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: कोरोना टेंशन के बीच वाराणसी से आई GOOD NEWS !

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More