बरेली : SDM ने लगाई दारोगा की क्लास, बोले- वर्दी पहनकर सुपरस्टार न बनें
बरेली में हॉटस्पॉट सुभाषनगर के सील इलाके से निकलने वाले लेखपाल का पास चेक करना एक दारोगा को भारी पड़ गया।
बरेली में हॉटस्पॉट सुभाषनगर के सील इलाके से निकलने वाले लेखपाल का पास चेक करना एक दारोगा को भारी पड़ गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने दारोगा की जमकर क्लास लगाई।
इसके बाद लेखपाल और उनके सहयोगी सील इलाके में सर्वे करने चले गए। फटकार लगाने के साथ ही एसडीएम ने दारोगा से कहा कि पुलिस और प्रशासन दोनों का एक ही लक्ष्य है। हम सभी को मिलकर काम करना है।
यह भी पढ़ें: स्पेशल सेल का सिपाही कोरोना पॉजिटिव, 28 पुलिसकर्मी थाने के अंदर ही क्वारंटाइन
क्या है पूरा मामला-
हॉटस्पॉट घोषित सुभाषनगर में बैरियर और पिकेट लगाकर पुलिस रखवाली कर रही है। मामला रविवार की दोपहर का है जब गणेशनगर निवासी लेखपाल प्रकाश उपाध्याय तहसील के एक कर्मचारी के साथ राजीव कॉलोनी के मोड़ से सर्वे के लिए अंदर जाने लगे। तभी बैरियर पर टीम के साथ मौजूद दारोगा धर्मेंद्र शर्मा ने उन्हें रोका।
दारोगा द्वारा रोके जाने पर लेखपाल ने अपना ड्यूटी कार्ड उन्हें दिखाया लेकिन धर्मेंद्र शर्मा संतुष्ट नहीं हुए। दारोगा ने कहा कि लॉकडाउन में लेखपाल केवल सरकारी काम से ही घूम सकते हैं लेकिन कार्ड में सील इलाके में घूमने का कोई जिक्र नहीं है।
यह भी पढ़ें: बिना मास्क घूम रहे थे नेताजी, चौकी इंचार्ज ने सिखाया सबक
SDM में लगाई दारोगा को फटकार-
इस पर लेखपाल ने एसडीएम सदर को फोन घूमा। थोड़ी ही देर में एसडीएम मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने दारोगा को फटकार लगाते हुए कहा कि वर्दी पहनकर सुपरस्टार न बनें। सरकारी काम से जा रहे लेखपाल को रोकने का अधिकार उन्हें किसने दिया।
हालांकि फटकार लगाने के साथ ही एसडीएम ने दारोगा से कहा कि पुलिस और प्रशासन दोनों का लक्ष्य फिलहाल एक ही है। ऐसे में जनता को घर से निकलने से रोका जाए न कि आपसी मतभेद पैदा किए जाएं।
यह भी पढ़ें: बिजनौर : एक दारोगा कोरोना पॉजिटिव, थाना शिफ्ट
यह भी पढ़ें: ‘तू रोकेगा गाड़ी, चल लगा उठक-बैठक…’
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]