बिना मास्क घूम रहे थे नेताजी, चौकी इंचार्ज ने सिखाया सबक

कोरोना के मामलों हो रही बढ़ोत्तरी के बाद वाराणसी जिला प्रशासन सख्त है।

0

कोरोना के मामलों हो रही बढ़ोत्तरी के बाद वाराणसी जिला प्रशासन सख्त है। लॉकडाउन का गंभीरता से पालन कराने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग हैं जो पुलिस की कोशिशों पर पानी फेरने का काम भी कर रहे हैं। ऐसा ही मामला वाराणसी के दुर्गाकुंड इलाके से सामने आया जहां बगैर मास्क लगाए घूम रहे एक नेता जी दारोगा से भिड़ गए।

दारोगा पर रौब झाड़ने की कोशिश-

दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ड्यूटी दे रहे थे। इसी बीच उसका सामना स्कूटी सवार एक शख्स से हुई। दारोगा के रोकने पर उसने खुद को कांग्रेस नेता बताते हुए नाम मनीष उपाध्याय बताया। दरोगा ने मास्क ना पहनने की बात पूछी तो नेताजी उखड़ गए।

दारोगा पर रौब गांठते हुए बताने लगे कि मेरे घर में कई आईपीएस और पीसीएस अधिकारी है। चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने जब उन्हें रोककर एसएसपी के आदेश से अवगत कराना चाहा तो कांग्रेस नेता ने ये कहकर अपना गुस्‍सा दि‍खाने लगे कि‍ ‘मेरे घर में एसपी नहीं है क्या, आईपीएस मेरे घर में भी है।’

कांग्रेसी नेता पर हुई कार्रवाई-

चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह ने अपना कार्य करते हुए कांग्रेस नेता मनीष उपाध्याय की स्कूटी का दो हजार रुपये का चालान काटा साथ ही आपदा प्रबंधन एक्‍ट 2005 के सेक्‍शन 51 में मुकदमा दर्ज कर दि‍या। दोनों के बीच बहस बहसी का ये वीडियो शहर में तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में ‘कोरोना वॉरियर’ की पिटाई, पुलिसवालों पर आरोप

यह भी पढ़ें: कोरोना टेंशन के बीच वाराणसी से आई GOOD NEWS !

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More