JK : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर; भारी मात्रा में हथियार बरामद
जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाओं के बीच सुरक्षाबल आतंकियों के सफाए में जुट गए हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। इस बार ये मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के बारामूला में हुई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी के ढेर कर दिया है।
गुरुवार को बारामूला में आतंकियों ने सेना के जवानों पर हमला कर दिया और सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। इसके बाद जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया। सुरक्षाबल इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं।
आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद
घटना की जानकारी देते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, ‘बारामूला के चेरदारी में सेना और पुलिस के एडीपी पर आतंकियों ने फायरिंग की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और एक आतंकवादी को मार गिराया।’
जम्मू-कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया, ‘मारा गया आतंकवादी हाइब्रिड टाइप का है, जिसकी पहचान कुलगाम जिले के जावेद अह वानी के रूप में हुई है।’ आतंकी के पास से 1 पिस्टल, 1 लोडेड मैगजीन और 1 पाकिस्तान निर्मित ग्रेनेड बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, तलाशी अभियान में हथियार-गोलाबारूद बरामद
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर बरसाईं गोलियां, सेना के 4 जवान शहीद, मुठभेड़ जारी