बड़ा हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने छह महिलाओं को कुचला, तीन की मौत; किसान आंदोलन से लौट रही थीं घर

0

हरियाणा के झज्जर जिले में आज सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलनकारी किसान महिलाओं को कुचल दिया।

इस हादसे में 3 की मौत हुई और तीन गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों मृतक आंदोलनकारी महिलाएं पंजाब के मानसा जिले की थीं।

इस तरह हुआ दर्दनाक हादसा

jhajjar accident

बताया जा रहा है कि ये महिलाएं आज सुबह करीब 6 बजे बहादुरगढ़ में डिवाइडर पर बैठकर घर जाने को ऑटो का इंतजार कर रही थीं।

तभी मिट्टी से भरी तेज रफ्तार ट्रक ने कूचल दिया, जिसमें तीन बुजुर्ग किसान महिलाओं की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है।

लखीमपुर खीरी में हुआ था ऐसा ही हादसा

इससे पहले लखीमपुर खीरी में भी प्रदर्शन के दौरान एसयूवी गाड़ी ने चार किसानों को कुचल दिया था। हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हुई थी।

मामले में अब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

धरने पर हैं किसान

farmer protest

बता दें कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल नंबर से ही दिल्ली की सीमाओं से लेकर पंजाब और हरियाणा तक में किसानों का आंदोलन जारी है।

ये किसान पिछले एक साल से कृषि कानूनों की वापसी के लिए अलग-अलग जगहों पर डटे हुए हैं। माना जाता है कि किसान आंदोलन में रोटेशन के तहत आंदोलनकारी भाग लेते हैं।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग फिर भड़की, दाम पहुंचा 112 के पार; जानें अपने शहर का भाव

यह भी पढ़ें: नई ऊंचाई पर पेट्रोल का भाव, अब इतनी हुई कीमत

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More