खुले बदरीनाथ के कपाट, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने की पूजा
बदरीनाथ धाम के कपाट आज शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में तड़के 4 बजकर 15 मिनट पर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। बदरीनाथ के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हो गई। सुबह आठ बजकर 58 मिनट पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सिंह द्वार से बदरीनाथ मंदिर के गर्भगृह पहुंचे। जहां मुख्य रावल की उपस्थिति में पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई।
Also reda: केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले, पीएम मोदी ने किया रुद्राभिषेक
इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी साढ़े आठ बजे आर्मी विमान से बदरीनाथ पहुंचे। राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल डा. केके पॉल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।
राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर बदरीनाथ मंदिर परिसर को जीरो जोन बनाया गया था। महामहिम के बदरीनाथ दर्शन के दौरान आम लोगों को परिसर से दूर रखा जाएगा। पहले उनका पालकी में मंदिर पहुंचने का कार्यक्रम था। लेकिन, धाम की सौंदर्यता के चलते वे पैदल ही मंदिर पहुंचे।
बदरीनाथ धाम में आधी रात के बाद ही मंदिर में प्रवेश करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। कपाट खुलते ही भगवान बदरी विशाल के जयकारों से बदरीनाथ धाम गूंज उठा। इस दौरान सेना के बैंड की धुन के साथ ही श्रद्धालु भगवान के जयकारे लगाते रहे। इस मौके पर करीब दस हजार श्रद्धालुओं की भीड़ थी। कपाट खुलने के पहले दिन ही राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी मंदिर में पूजा की।
इससे पहले राजभवन में विश्राम करने के बाद सुबह करीब सवा सात बजे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह सुबह करीब सवा सात बजे सेना के विशेष विमान से बदरीनाथ के लिए रवाना हुए थे। सुबह करीब 8.25 पर उनके हेलीकॉप्टर ने बदरीनाथ धाम में बनाए गए सेना के हेलीपैड पर लैंड किया। उनके साथ प्रदेश के राज्यपाल डॉ. केके पॉल, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत भी हैं।