वीडियो : ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ का भोजपुरी वर्जन नहीं सुना तो कुछ नहीं सुना
भोजपुरी में रिलीज हुआ 'बचपन का प्यार' गाना, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अब तक तो आपने भी सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते हुए छोटे बच्चे का एक वीडियो ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ देखा ही होगा। ये गाना गाने वाला बच्चा सहदेव कुमार दिरदो अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुका है।
उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड सिंगर बादशाह से लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक उसके मुरीद हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों हर कोई इस गाने पर वीडियो और मीम बना रहा है।
अब इसका भोजपुरी वर्जन भी सामने आ चुका है। कुछ मामूली बदलाव के साथ ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ के भोजपुरी वर्जन को रिलीज किया गया है। इस गाने का भोजपुरी वर्जन रंजना सिंह और राकेश मिश्रा पर फिल्माया गया है।
गाने को अरुण बिहारी ने लिखा है और इसका संगीत रौशन हेगड़े हैं। वर्तमान में वायरल हो रहा गाना ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ गाकर वायरल हो चुके सहदेव कुमार दिरदो छत्तीसगढ़ में सुकमा के छिंदगढ़ ब्लॉक के रहने वाले हैं।
यहां देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें: ‘बारिश बन जाना’ का भोजपुरी वर्जन रिलीज, पवन सिंह की आवाज के दीवाने हुए फैंस
यह भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने शेयर की शॉर्ट ड्रेस में फोटो, बोल्डनेस ने मचाया इंटरनेट पर कोहराम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]