राम जन्मभूमि विवाद मामले में जल्द आयेगा फैसला
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अयोध्या विवाद मामले को लेकर कहा है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर वो जल्द सुनवाई करेगा। साथ ही कहा कि इस मसले पर निर्णय भी जल्द आयेगा।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के इस फैसले पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले की जल्द से जल्द सुनावई करने का सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है। जिस पर चीफ जस्टिस खेहर और डीवाई चंद्रचूड वाली पीठ ने कहा है कि हम इस बारे में जल्द निर्णय लेंगे।
Also read : अंबानी का तोहफा फ्री में ‘जियो स्मार्टफोन’
बीजेपी नेता का कहना है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाएं काफी पुरानी हो गई हैं। जिनपर जल्द से जल्द सुनवाई की जरुरत है। साथ ही बीजेपी नेता स्वामी ने कहा कि उस स्थान पर बिना किसी परेशानी के पूजा अर्चना के अधिकार के पालन के लिए उन्होंने पहले से ही एक याचिका दायर कर रखी है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने 2010 में अपने आदेश में उत्तर प्रदेश के अयोध्या के 2.77 एकड़ विवादित क्षेत्र को तीन भागों में बांटने का आदेश दिया था। तीन न्यायाधीशों वाली पीठ ने 2:1 के बहुमत वाले आदेश में कहा था कि उक्त भूमि को तीन पक्षकारों सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला के बीच बांट दिया जाए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)