उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार सुबह मिनी ट्रक और एक ट्रॉली के बीच हुई एक भीषण टक्कर में 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। साथ ही प्रत्येक मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। साथ ही गंभीर रुप से घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है।
CM श्री @myogiadityanath जी ने औरैया में सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक एवं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने व घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 16, 2020
इसके साथ ही सीएम योगी ने घटना के लिए जिम्मेदार थानाध्यक्षों अजीतमल व औरैया को तत्काल सस्पेंड करने और सीओ को चेतावनी देने का निर्देश जारी किया है।
साथ ही आगरा के एडीजी, आईजी, एसएसपी, मथुरा के एसएसपी और अपर पुलिस अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। उन्होंने आईजी कानपुर को घटनास्थल का दौरा कर इस दुर्घटना के कारणों पर तुरंत रिपोर्ट दें को कहा है।
मुख्यमंत्री ने मृतको को ट्रक को सीज करने और ट्रक मालिक पर मुकदमा के आदेश दिया है। आगरा व मथुरा के एसएसपी व एडीजी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
यह भी पढ़ें: UP के औरैया में दो ट्रकों की टक्कर में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत
यह भी पढ़ें: रोजी-रोटी का सहारा बने ऑटो से घर वापसी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]