उत्तर प्रदेश में पुलिस टीम पर सोमवार शाम चार जेब कतरों ने हमला बोल दिया। आगरा जिले के एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर में पुलिस टीम से खींचतान की गई, इस दौरान दरोगा की वर्दी फाड़ दी। हांलाकि, पुलिस ने जेब कतरो को पकड़ लिया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूचना पर पुलिस टीम ने की आरोपियों की घेराबंदी
पुलिस को सूचना मिली थी कि फिरोजाबाद के जेब कतरे आफताब और उसके साथी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं और फाउंड्री नगर के एक ढाबे के सामने खड़े हैं। सूचना पर दरोगा राहुल कुमार और राजीव गुप्ता फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने आफताब और उसके साथियों की घेराबंदी कर ली।
पुलिस ने आफताब और उसके दो साथियों को पकड़ लिए, लेकिन आफताब और उसके साथी पुलिस से धक्कामुक्की करके भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर तीनों को जमीन पर गिरा लिया। इस दौरान तीनों आरोपियों ने दरोगा राजीव गुप्ता की वर्दी फाड़ दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया और थाने ले गए।
थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IPS समेत दर्जनों अफसरों का हुआ तबादला; देखें लिस्ट…
यह भी पढ़ें: UP: थानें में भैंस ने सुलझाया चोरी का केस, जानें पूरा मामला…
यह भी पढ़ें: हाथी पर योगा करते हुए गिरे बाबा रामदेव, वीडियो वायरल