नाव पलटने से 6 लोगों की मौत, सीएम ने दिये मदद के निर्देश

0

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में यमुना नदी में एक नाव के नदी में डूबने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग लापता  हैं। नाव में लगभग 60 लोग सवार थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया है।

बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है

हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक यमुना में नाव पलटने से 10 से अधिक लोगों की मौत की बात सामने आ रही है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचे चुकी है और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

read more :  मोदी सरकार ने दिये ‘हिन्दी को अच्छे दिन’…

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव में शायद क्षमता से अधिक लोग थे इसलिए यह हादसा हुआ। वहीं पुलिस और आसपास के लोगों ने पीड़ितों को नदी से निकालकर प्राथमिक चिकित्सा दी। गंभीर हालत वाले करीब 12 लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

read more : मोदी करेंगे ‘दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बांध’ का उद्घाटन

उप्र सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि इस हादसे को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद करने का निर्देश दिया है।

read more :  ‘देश का 13.7 प्रतिशत हिस्सा’ मानसिक बीमारियों से ग्रस्त

बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे चुके हैं

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इस बीच पुलिस ने इस हादसे में और अधिक लोगों के डूबने की आंशका जताई है। भारी संख्या में राहत एवं बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More