मुरली की रफ्तार पकड़ने के लिए अश्विन को करना होगा बेहतर प्रदर्शन

0

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 250 और 300 विकेट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आगे भी सबसे तेज का रेकॉर्ड बनाने और 600 विकेट के जादुई आंकड़े को छूने के लिए विदेशी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि भारतीय टीम को अगले 2 वर्षों में देश के बजाय विदेशों में अधिक टेस्ट मैच खेलने हैं। अश्विन ने श्री लंका के खिलाफ हाल में नागपुर टेस्ट मैच में अपने 54वें मैच में 300वां विकेट लेकर सबसे कम मैचों में इस मुकाम पर पहुंचने का रेकॉर्ड बनाया था। इसके बाद 350 से लेकर 800 विकेट तक के सभी रेकॉर्ड श्री लंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम पर हैं जिनकी नजर में अभी यह भारतीय ऑफ स्पिनर विश्व का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है।
also read :  सुब्रमण्यम स्वामी ने पूछा- राहुल हिंदू हैं या कैथोलिक, भारतीय या ब्रिटिश
अश्विन अभी जिस गति से विकेट ले रहे हैं उससे वह मुरलीधरन के सबसे तेज 350 और 400 विकेट लेने के रेकॉर्ड को तोड़ सकते हैं या उसकी बराबरी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
विदेशों में अश्विन की फिरकी कुछ कम
अश्विन विदेशी सरजमीं पर 20 टेस्ट मैचों में केवल 84 विकेट लिए हैं। इस तरह से उन्होंने विदेशों में प्रति टेस्ट 4.2 विकेट लिए हैं जबकि ओवरऑल उनका यह औसत प्रति टेस्ट 5.5 है। विदेशों के इन विकेटों में भारतीय उपमहाद्वीप के अन्य देशों (श्री लंका और बांग्लादेश) में 7 टेस्ट मैचों में लिए गए 43 विकेट भी शामिल हैं। इन दोनों देशों में परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल होती है। इस तरह से अश्विन भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर 13 टेस्ट मैचों में केवल 41 विकेट ले पाए हैं जो कि प्रति मैच 3.1 विकेट बैठता है।
आगे विदेशों में ही अधिक मैच
अश्विन यदि उपमहाद्वीप से बाहर अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर पाते हैं तो फिर उनके लिए यह बुरी खबर होगी कि भारत को अगले 2 साल में जो 16 टेस्ट मैच विदेशों में खेलने हैं वे सभी उपमहाद्वीप से बाहर खेले जाएंगे। भारत ने अगले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में 4 टेस्ट मैच खेलने हैं जहां अश्विन ने जो एकमात्र टेस्ट मैच खेला है उसमें उन्हें विकेट नहीं मिला।
2 वर्षों में स्वदेश में केवल 8 टेस्ट मैच ही खेल पाएगा
इसके बाद जुलाई-अगस्त में भारतीय टीम इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैच खेलेगी। इस देश में अश्विन के नाम पर 2 टेस्ट मैचों में तीन विकेट दर्ज हैं। भविष्य के दौरा कार्यक्रम यानि एफटीपी के अनुसार भारत अगले साल 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा जहां अश्विन का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर (6 मैचों में 21 विकेट) है। भारतीय टीम अगस्त 2019 में वेस्ट इंडीज में भी 3 टेस्ट मैच खेलेगी। कैरेबियाई सरजमीं पर अश्विन ने अब तक 4 मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं। बीसीसीआई अगर किसी अन्य श्रृंखला का प्रबंध नहीं करता है तो भारत अगले 2 वर्षों में स्वदेश में केवल 8 टेस्ट मैच ही खेल पाएगा।
मुरलीधरन की बराबरी के लिए क्या करना होगा

अश्विन के आंकड़ों पर बात करें तो उन्होंने अपने पहले 50 टेस्ट विकेट 9 टेस्ट मैच में लिए थे, लेकिन विदेशी सरजमीं पर खेले गए पहले 9 मैचों में उनके नाम पर केवल 24 विकेट दर्ज थे। उन्होंने 18वें टेस्ट में 100 विकेट लेकर नया भारतीय रेकॉर्ड बनाया था और फिर अगले 100 विकेट लेने के लिए 19 टेस्ट मैच खेले थे लेकिन 200 से 300 विकेट तक वह केवल 17 टेस्ट मैचों में पहुंच गए थे।
जबकि उन्होंने 58 मैचों में 300 विकेट लिए थे
इस गति से वह 72 टेस्ट मैच तक 400 विकेट तक पहुंच जाएंगे। यह वही संख्या है जितने मैचों में मुरलीधरन ने यह आंकड़ा छुआ था। इसके बाद हालांकि श्री लंकाई दिग्गज ने विकेट लेने की अपनी गति बढ़ा दी थी। अश्विन ने हाल में कहा था कि उनका लक्ष्य 600 विकेट के जादुई आंकड़े तक पहुंचना है। मुरलीधरन ने 101 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था, जबकि उन्होंने 58 मैचों में 300 विकेट लिए थे।
also read : प्रिंस हैरी की शादी में दुल्हन की सहेली बनकर पहुंचेंगी प्रियंका!

इसका मतलब है कि उन्होंने अपने अगले 300 विकेट केवल 43 मैचों में लिए थे। टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट लेने वाले दो अन्य गेंदबाज शेन वॉर्न ने पहले 300 विकेट 63 मैचों में अगले 300 विकेट भी इतने ही मैचों में लिए थे। अनिल कुंबले ने हालांकि पहले 300 के लिए 66 मैच खेले, लेकिन इसके बाद 58 मैच खेलकर वह 600 के आंकड़े को छू गए थे।
ऑफ स्पिनर अंतिम एकादश में शामिल था
अश्विन अगर विदेशों में घर जैसा प्रदर्शन नहीं दोहरा पाते हैं तो उन्हें अंतिम एकादश से बाहर बैठना पड़ सकता है जैसा कि पहले भी होता रहा है। अश्विन के पदार्पण के बाद भारत ने उपमहाद्वीप में जो 41 टेस्ट मैच खेले उन सभी में यह ऑफ स्पिनर अंतिम एकादश में शामिल था। इन मैचों में अश्विन ने 259 विकेट लिए।
अश्विन कई अन्य रेकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं
उपमहाद्वीप से बाहर इस बीच भारत ने जो 21 टेस्ट मैच खेले उनमें से 8 में अश्विन को अंतिम एकादश में नहीं चुना गया था। बीसीसीआई को अपनी अगली विशेष आम सभा (एसजीएम) में एफटीपी पर भी चर्चा करनी है और अगर 2019 के बाद के कार्यक्रम में भारतीय टीम को स्वदेश में अधिक मैच खेलने को मिलते हैं तो फिर अश्विन कई अन्य रेकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
(साभार – एनबीटी)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More