ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार पर गंभीर नहीं है सरकार : आशुतोष पांडे

0

उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों के साथ हो रहे अपराधिक मामलों में बढोत्तरी और अत्याचारों के खिलाफ राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ( NBYS) के अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडे राजधानी लखनऊ के हजरतगंज गांधी प्रतिमा पर शुक्रवार को आमरण अनशन पर बैठे है। उनका कहना है कि ब्राह्मणों पर अत्याचार के मामलों में बढोत्तरी हो रही है।

 NBYS

चाहे वो हाल ही में हुआ लखनऊ में विवेक तिवारी हत्याकांड हो या रायबरेली में पांच ब्राह्मणों की हत्या का हो या भदोही में रामजी मिश्रा हत्याकांड। इतना ही नहीं बांदा में नीतू शुक्ला हत्याकांड, मथुरा में जवाहरबाग में तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी की हत्या का मामला हो।

 NBYS

अभी तक इन मामलों में पीड़ितों को न्याय नहीं मिला सका है। न्याय के नाम पर सरकार हीलाहवाली बरत रही हैं। युवजन सभा के अध्यक्ष आशुतोष पांडे का आरोप है कि ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचारों को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है।

 NBYS

विवेक तिवारी के परिवार को दिया जाए एक करोड़ मुआवजा

सभा के अध्यक्ष आशुतोष पांडे ने लखनऊ के गोमतीनगर में पुलिस कॉस्टेबल की गोली का शिकार हुए एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी के परिवार को एक करोड़ मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

ये रहे मौजूद

शुक्रवार को पहले हजरतगंज के जीपीओ गांधी प्रतिमा पर उसके बाद ईको गार्डन में सभा के पदाधिकारियों के साथ अनशन बैठे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष नवीन द्विवेदी, जिला अध्यक्ष प्रशांत पाठक, राष्ट्रीय सलाहकार गोकरण दत्त शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ हेमंत दुबे, सह प्रभारी गौरव मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवजी दीक्षित, सौरभ अवस्थी और महिला मोर्चा महामंत्री निधि भार्गव सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More