Crime News: वायरल वीडियो के बाद ट्रोल हुई मां ने परेशान होकर की खुदखुशी…

0

Crime News: ”कहते हैं गलती इंसान से ही होती है”, लेकिन यह बात सोशल मीडिया पर एक वीडियो से इंसान को जज करने वालों को भला कौन ही समझा सकता है. उन्हें तो बस एक कमेंट करना होता है, लेकिन उसका इंसान की जिंदगी पर क्या असर होता है कोई कहां समझता है. ट्रोलिंग के दुष्परिणाम का एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बीते 28 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल हुए चेन्नई की एक अपार्टमेंट की बालकनी में फंसे बच्चे की जान बचाने की जद्दोजहद के वीडियो में बच्चे को बचा लिया गया था, लेकिन उसी बच्चे की मां ने ट्रोलिंग का शिकार होने की वजह से आत्महत्या कर ली है.

इस मामले की जानकारी देते हुए जांच कर रही पुलिस ने बताया है कि, मासूम की मां ने कोयंबटूर स्थित अपने मायके में आत्महत्या कर ली है. बच्चे की मां इस घटना के बाद से लगातार ट्रोलिंग का शिकार हो रही थी, जिसकी वजह से कमेंट में आने वाली बातें उसपर बुरा प्रभाव डाल रही थीं. इस सबसे परेशान होकर उस महिला ने खुदकुशी कर ली है. यह जानकारी उसके परिवार के एक सदस्य द्वारा पुलिस को दी गयी है.

सोशल मीडिया पर वायरल बच्चे के साथ अनहोनी का वीडियो

बता दें कि, बीते 28 अप्रैल को चेन्नई से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सात माह की एक बच्ची बालकनी में फंसी हुई नजर आ रही थी. जिसको बचाने के लिए अपार्टमेंट के सभी लोग जद्दोजहद करते नजर आ रहे थे. इसमें एक व्यक्ति ने हिम्मत दिखाते हुए, फ्लैट की खिड़की पर चढकर अंततः बच्ची को बचा लिया था. इसके बाद उस पड़ोसी की समाचार और वीडियो में जमकर तारीफ भी हुई थी. वहीं दूसरी तरह लोग उस बच्ची के माता – पिता को दोषी ठहराते हुए उनकी आलोचना कर रहे थे.

उस समय बहुत से यूजर्स ने वीडियो को लेकर गालियां दीं. ऐसे में बच्चे की मां राम्या ने सोशल मीडिया पर ट्रोल्स और गालियों को देखा था. इसके बाद वह मानसिक तनाव में रहने लगी थी. वह अपार्टमेंट के वातावरण से छुटकारा पाने के लिए कोयंबटूर अपने मायके चली गयी थी, जहां महिला ने आत्महत्या की कोशिश की थी, पीड़ित के परिवार में महिला का पति वेंकटेश, चार साल का बेटा और सात महीने की बच्ची है.

फांसी से लटकर दी जान

बता दें कि, 18 मई को राम्या के माता पिता कहीं बाहर गए हुए थे. राम्या और उसकी बच्ची घर में अकेली थी, इस बीच तनाव से ग्रसित राम्या ने घऱ में अकेले होने का मौका देख फांसी लगा ली. जब उसके माता पिता लौटे तो यह देखकर वे हैरान रह गए और तुरंत ही उसे उतारकर अस्पताल ले गए. जहां जांच करने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया. बता दें कि, राम्या आईटी कंपनी में कर्मचारी थी ओर उसके पति भी आईटी कंपनी के कर्मचारी हैं.

Also Read: पांचवें चरण के बाद बिहार में हिंसा, गोलीबारी में एक की मौत

पुलिस ने मामला दर्ज किया

मामला कोयंबटूर पुलिस ने दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है, स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का उद्देश्य होता है, लेकिन हाल ही में ऐसे आरोप लगे हैं कि वे व्यक्तिगत जीवन को खराब कर रहे हैं. यह घटना एक उदाहरण बन गई है, राम्या की मौत पर कई लोगों ने कहा कि यह सुंदर परिवार, जो एक शांतिपूर्ण जीवन जीता था, बुरी बातों से टूट गया है और अपने बच्चों के लिए एक मां का प्यार खो दिया है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More