Driving Rules 2024: 1 जून से ये लोग न चलाएं गाड़ी, वरना लग सकता है भारी जुर्माना

0

Driving Rules 2024: हर कोई आज गाड़ी चलाना चाहता है, जहां पहले लोगों के घरों में साइकिल होती थी वहीं, आज अधिकांश घरों में स्कूटी, स्कूटर, बाइक, बुलेट या कार होना आम है. लोगों को अपने वाहन से आना-जाना पसंद है, न कि किराए और सरकारी वाहनों से चलना. हालांकि, इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति परिवहन नियमों से अलग होकर वाहन चलाने की भूल करता है, तो उसे भारी जुर्माना देना पड़ सकता है. जी हां, 1 जून से परिवहन से जुड़े नए नियम लागू किये जा रहे हैं. ऐसे में चुनिंदा लोगों के पास अधिक समस्याएं हो सकती हैं, वही भारी जुर्माना भी लग सकता है, आइए जानें जानते हैं क्या है परिवहन विभाग के नए नियम….

इन लोगों पर लगेगा जुर्माना

सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय यानी आरटीओ आगामी एक जून 2024 से ड्राइविंग को लेकर नए नियमों को जारी करने जा रहा है, जिसके चलते तेज गाड़ी चलाने वाले, कम उम्र में गाड़ी चलाने वाले के साथ कई ऐसी कंडीशन में ड्राइवर पर जुर्माना लगाया जा सकता है. नियमों के अनुसार, गाड़ी तेज चलाने को लेकर वाहन चालक पर 1000 से लेकर 2000 हजार तक जुर्माना देय होगा.

तेज गाड़ी चलाने वाले पर: 1000 से 2000 रुपये तक जुर्माना
नाबालिग कार चलाने पर: 25 हजार रुपये तक जुर्माना
लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाने पर: 500 रुपये का दंड
हेलमेट नहीं पहनने: 100 रुपये का दंड
सीट बेल्ट के बिना:100 रुपये का दंड

इन पर लगेगा 25 हजार का जुर्माना

आरटीओं के नियमों के अनुसार, वाहन चलाने के लिए एक निश्चित उम्र तय की गयी है, यदि उसके कम उम्र की आयु का कोई भी व्यक्ति ड्राइविंग करता हुआ पकड़ा जाता है तो, उसके ऊपर 25 हजार को जुर्माना लगाया जाएगा. इतना ही नहीं जुर्माने के साथ ही वाहन मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस भी कैंसल कर दिया जाएगा, साथ 25 साल तक उसे लाइसेंस भी जारी नहीं किया जाएगा.

किस कंडीशन में 16 साल की उम्र में मिल जाता है लाइसेंस?

आपको पता ही होगा कि, आप 18 साल की उम्र होने पर ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन क्या आप 16 साल की उम्र में भी ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं? दरअसल, 16 साल की उम्र में 50 सीसी की क्षमता वाली मोटरसाइकिल चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है. उस लाइसेंस को 18 साल के होने पर आप अपडेट कर सकते हैं.

Also Read: Travel Tips: ट्रैवल के समय इन क्रेडिट कार्ड्स का करें इस्तेमाल, होगी भारी बचत…

क्या ड्राइविंग लाइसेंस वैध है?

ड्राइविंग लाइसेस मिलने की तारीख से 20 साल तक वैध होता है. ड्राइविंग लाइसेंस 40 वर्ष की उम्र के बाद 10 वर्ष और फिर से पांच वर्ष बाद मिल सकता है. इसके लिए आपको सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से संपर्क करके अपना ड्राइविंग लाइसेंस अपडेट करवाना होगा.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More