फिर राम बनेंगे अरुण गोविल, 24 साल बाद बड़े पर्दे पर होगी वापसी
1987 में आए मशहूर टीवी धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाकर अरुण गोविल ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। सीरियल में उनके रोल से लोग इस कदर प्रभावित हुए थे कि उन्हें सचमुच का भगवान समझा जाने लगा था।
रामानंद सागर के इस सुपरहिट शो से पहले और बाद में अरुण गोविल ने कई अन्य टीवी सीरियल और फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन आज भी उनकी पहचान रामायण के राम के रूप में की जाती है।
एक इंटरव्यू के दौरान खुद अरुण ने बताया था कि राम का किरदार निभाने के बाद लोग उन्हें असल में भगवान राम मानने लगे थे। वे जहां जाते थे लोग उन्हें देखकर हाथ जोड़ने लगते और उनके पैर छूने लगते थे।
बड़े परदे पर वापसी करेंगे अरुण गोविल-
ऐसे में करीब ढाई दशक बाद अब एक बार अरुण राम के किरदार में वापसी करने वाले हैं। दरअसल, अरुण गोविल जल्द ही ओह माई गॉड के सीक्वल में भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।
ओएमजी टू का प्रोडक्शन अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार कर रहे हैं, जबकि इसका डायरेक्शन अमित राय कर रहे हैं। अब 24 साल बाद अरुण गोविल एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।
अरुण ने सावन को आने दो (1979), अय्याश (1982), भूमि (1982), हिम्मतवाला (1983), बादल (1985), शिव महिमा (1992), कानून (1994), दो आंखें बारह हाथ (1997), लव कुश (1997) जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
यह भी पढ़ें: दो गुटों के बीच समझौता कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, 6 सिपाही घायल
यह भी पढ़ें: VIDEO : दहाड़ें मार-मार कर रोए मनीष गुप्ता की हत्या के आरोपी पुलिसवाले, थानेदार पर लगाए ये गंभीर आरोप