उम्मीद से अधिक हो सकती है Apple iphone 12 की कीमत : रिपोर्ट
आईफोन सीरीज 12 के तहत ऐप्पल के चार नए डिवाइसों को लॉन्च करने की उम्मीद है। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 5जी फीचर वाले इस नए स्मार्टफोन की कीमत पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल के बराबर नहीं रखी जाएगी, क्योंकि इस बार इसके मैटेरियल कॉस्ट में 50 डॉलर तक का इजाफा हुआ है। गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, कीमत में कुछ हद तक कमी लाने के लिए कंपनी बॉक्स में चार्जर और वायर वाले ईयरफोन को शामिल नहीं करेगी। ऐप्पल अलग से 20 वॉर्ट के चार्जर को बेच सकती है।
आईफोन 12 की कीमत
ऐप्पल के जानकार जॉन प्रॉसर ने हाल ही में दावा किया था कि आगामी 5.4 इंच वाले आईफोन 12 की कीमत 649 डॉलर यानि कि 47772.99 रुपये से शुरू होगी, जबकि 6.1 इंच वाले आईफोन 12 की शुरुआती कीमत 749 डॉलर यानि की 55134.00 रुपये के आसपास बैठ सकती है।
5जी कनेक्टिविटी की सुविधा
5.4 इंच वाले आईफोन की तरह 6.1 इंच वाले डिवाइस में भी 5जी कनेक्टिविटी की सुविधा होगी और रियर पर डुअल कैमरा सेटअप होगा।
यह भी पढ़ें: Whatsapp पर आने वाला है ऑथेंटिकेशन फीचर, फिंगरप्रिंट से ही अनलॉक होगा व्हाट्सअप वेब
यह भी पढ़ें: स्पेशल फीचर्स के साथ आया एप्पल iPad 8, देखने को मिलेंगे कई मेजर अपग्रेड्स
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Redmi 9i, 5000mAh बैटरी है इसकी खासियत, जानें कीमत