सोनभद्र से अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पकौड़ी लाल खुद को राष्ट्रीय नेता बताते हुए एक सार्वजनिक सभा में ब्राह्मण और ठाकुरों को खुलेआम गाली दे रहे हैं। वीडियो में सांसद पकौड़ी लाल के गाली-गलौज से भरे भाषण को सुनकर सामने बैठे लोग तालियां बजा रहे हैं। बता दें अपना दल भाजपा का सहयोगी पार्टी है और यूपी के अगले विधानसभा चुनाव में भी उसका भाजपा से गठबंधन हुआ है।
सांसद ने दी गाली:
वायरल वीडियो मिर्जापुर जिले के हलिया थाना के तहत बबुरा रघुनाथ सिंह गांव का बताया जा रहा है। सांसद 18 अक्टूबर को कोल समाज के कार्यक्रम में पहुंचे थे। सांसद पकौड़ी लाल के बेटे राहुल इसी क्षेत्र से अपना दल (एस) के विधायक हैं। यहां भाषण के दौरान सांसद ने ब्राह्मण और ठाकुरों को खुलेआम मंच से गाली दी। अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल भाषण में पुराने मामले में अपने खिलाफ गवाही देने का जिक्र करते हुए धमकी दे रहे हैं कि “किसी की हिम्मत नहीं है, जो उनके खिलाफ गवाही दे, वे डायनामाइट से पूरा गांव उड़वा देंगे।”
यूपी के रॉबर्ट्सगंज से सांसद हैं पकौड़ी लाल. ये गाली वाला वायरल वीडियो है. इसमें वो ये भी बता रहे हैं कि एक पुराने मामले में उनके खिलाफ गवाही देने की किसी की हिम्मत नहीं हुई. डायनामाइट जैसा भी कुछ बोल रहे. pic.twitter.com/6P1w09gzhf
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) October 19, 2021
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने क्षमा मांगने का दिया निर्देश:
वीडियो वायरल होते ही अपना दल (एस) पार्टी की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक बयान जारी कर सांसद को तत्काल क्षमा मांगने का निर्देश दिया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि किसी जाति और धर्म को लेकर इस्तेमाल की गई भाषा अमर्यादित है। मैंने अपनी पार्टी के सांसद को निर्देशित किया है कि वो तत्काल अपनी अमर्यादित भाषा के लिए माफी मांगें।
सांसद ने मांगी माफी:
सांसद ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कल से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। सांसद ने कहा कि उनसे जाने अनजाने में गलती या त्रुटि हुई हो तो वे इसके लिए हाथ जोड़ कर क्षमा मांगते हैं।
आप सभी को प्रणाम
आज मेरे संज्ञान में आया है की कल से मेरा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे तोड़ मडोरकर पेश किया गया है, जिससे हमारे ब्राह्मण व क्षत्रिय भाइयों के भावना पर ठेस पहुंचा है, मैं भी इससे आहत हूँ। आज मैं जो कुछ भी हूँ आप सर्व समाज के आर्शिवाद से हूँ। 1/n@AnupriyaSPatel pic.twitter.com/B6SqIeQuEU
— MP Pakaudi Lal Kol (@Pakaudilalkol) October 19, 2021
यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास