अपना दल के सांसद पकौड़ी लाल ने ब्राह्मण और ठाकुरों को दी खुलेआम गाली, देखें वीडियो

सोनभद्र से अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पकौड़ी लाल खुद को राष्ट्रीय नेता बताते हुए एक सार्वजनिक सभा में ब्राह्मण और ठाकुरों को खुलेआम गाली दे रहे हैं।

0

सोनभद्र से अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पकौड़ी लाल खुद को राष्ट्रीय नेता बताते हुए एक सार्वजनिक सभा में ब्राह्मण और ठाकुरों को खुलेआम गाली दे रहे हैं। वीडियो में सांसद पकौड़ी लाल के गाली-गलौज से भरे भाषण को सुनकर सामने बैठे लोग तालियां बजा रहे हैं। बता दें अपना दल भाजपा का सहयोगी पार्टी है और यूपी के अगले विधानसभा चुनाव में भी उसका भाजपा से गठबंधन हुआ है।

सांसद ने दी गाली:

वायरल वीडियो मिर्जापुर जिले के हलिया थाना के तहत बबुरा रघुनाथ सिंह गांव का बताया जा रहा है। सांसद 18 अक्टूबर को कोल समाज के कार्यक्रम में पहुंचे थे। सांसद पकौड़ी लाल के बेटे राहुल इसी क्षेत्र से अपना दल (एस) के विधायक हैं। यहां भाषण के दौरान सांसद ने ब्राह्मण और ठाकुरों को खुलेआम मंच से गाली दी। अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल भाषण में पुराने मामले में अपने खिलाफ गवाही देने का जिक्र करते हुए धमकी दे रहे हैं कि “किसी की हिम्मत नहीं है, जो उनके खिलाफ गवाही दे, वे डायनामाइट से पूरा गांव उड़वा देंगे।”

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने क्षमा मांगने का दिया निर्देश:

वीडियो वायरल होते ही अपना दल (एस) पार्टी की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक बयान जारी कर सांसद को तत्काल क्षमा मांगने का निर्देश दिया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि किसी जाति और धर्म को लेकर इस्तेमाल की गई भाषा अमर्यादित है। मैंने अपनी पार्टी के सांसद को निर्देशित किया है कि वो तत्काल अपनी अमर्यादित भाषा के लिए माफी मांगें।

सांसद ने मांगी माफी:

सांसद ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कल से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। सांसद ने कहा कि उनसे जाने अनजाने में गलती या त्रुटि हुई हो तो वे इसके लिए हाथ जोड़ कर क्षमा मांगते हैं।

 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्डकप के लिए सज चुके हैं मैदान, 24 अक्टूबर को होगा भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें दोनों के Records

यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More