दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड जैसी हुई घटना, फ्रिज में रखा शव, कई इलाकों में फेंके टुकड़े

0

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच हुआ है. दरअसल, दिल्ली पुलिस 6 महीने पहले हुए हत्याकांड मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है. बता दें पांडव नगर और ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इंसान के शरीर के कई टुकड़े मिल रहे थे, इसको लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक की पहचान अंजन दास के रूप में हुई है.

जानें पूरा मामला…

दरअसल, ये घटना मई, 2022 की है. इस हत्याकांड का आरोप मृतक अंजन दास की पत्नी पूनम और बेटे दीपक पर लगा है. मां-बेटे ने अंजन की हत्या की और शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. इसके बाद शव के टुकड़ों को फ्रिज में डाल दिया गया. बाद में मां-बेटे ने एक-एक कर शव के टुकड़ों को पांडव नगर इलाके में फेंका. मृतक अंजन दास पांडव नगर के रहने वाले थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों पूनम और दीपक को गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: दिल्ली: शादी का झांसा देकर आफताब ने चापड़ से किये श्रद्धा की बॉडी के कई टुकड़े

ऐसे हुआ खुलासा…

5 जून, 2022 को पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस के जवानों को झाड़ियों की ओर से बदबू आई थी, पुलिसकर्मियों ने जांच की तो देखा कि शव के टुकड़ों को फेंका गया है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जून में उसी इलाके में शव के कई टुकड़े मिले थे. पुलिस ने शव के टुकड़ों के सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजे थे, लेकिन उस वक्त अधिक जानकारी सामने नहीं आई थी.

सीसीटीवी से हुई पहचान…

इसी बीच श्रद्धा हत्याकांड सामने आया, जिसके बाद इस मामले की जांच भी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई. शव के टुकड़े जिस जगह मिले उस जगह के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल गए तो पता चला की एक महिला और एक युवक रात में कोई चीज फेंक रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने दोनों की पहचान की और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया.

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मां-बेटे ने मिलकर अंजन दास की हत्या की. दोनों ने हत्या करने से पहले अंजन को नशा दिया था. पुलिस ने उस फ्रिज को भी बरामद कर लिया है, जिसमें शव के टुकड़े रखे गए थे.

 

Also Read: यूपी में श्रद्धा जैसा हत्याकांड: आफताब की तरह प्रिंस यादव ने किये प्रेमिका के 6 टुकड़े, हत्या में शामिल पूरी फेमिली

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More