फेमा उल्लंघन मामले में ईडी के सामने पेश हुए अनिल अंबानी, कर चोरी पर जारी हुई नोटिस

0

इन दिनों भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी कर चोरी को लेकर ईडी के शिकंजे में फंसे हुए हैं। विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून (फेमा) के कथित उल्लंघन मामले में रिलायंस एडीए समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए। अंबानी सुबह करीब 10 बजे मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचे थे। यहां वो ईडी के सामने सवाल-जवाब के लिए पेश हुए।

फॉरेन एक्सचेंज पर ईडी ने पूछे सवाल

ईडी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उद्योगपति अनिल अंबानी से फॉरेन एक्सचेंज से संबंधित कानून के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के सिलसिले में पूछताछ की गई है।

इससे पहले भी ईडी के सामने हुए थे पेश

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अनिल अंबानी पर फेमा की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। इसी मामले में अनिल अंबानी अपना बयान दर्ज कराने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित हुए। बता दें कि इससे पहले उद्योगपति साल 2020 में यस बैंक के प्रमोटर राणा कपूर और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश हुए थे। हालांकि, जिस मामले में अंबानी को तलब किया गया, उसके बारे में तत्काल अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

मार्च में जारी हुआ था कर चोरी का नोटिस

आयकर विभाग ने पिछले साल अगस्त में उनके दो स्विस बैंक खातों में रखे गए 814 करोड़ रुपये से अधिक के अघोषित धन पर कथित तौर पर 420 करोड़ रुपये की कर चोरी के लिए काला धन विरोधी कानून के तहत अंबानी को नोटिस जारी किया था। हालांकि, बॉम्बे हाई कोर्ट ने मार्च में अंबानी को कारण बताओ नोटिस और जुर्माने की मांग पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया।

 

Also Read : क्या फ्रांस बनेगा मुस्लिम देश! राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो को डरा रही फ्रांस की जलती तस्वीर

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More