…जब जमीन पर बैठ पद्मिनी और पूनम ढिल्लों ने चखा बाटी-चोखा
भगवान शिव की नगरी काशी में एक अजब नजारा देखने को मिला जब अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी और पूनम ढिल्लों जमीन पर बैठ कर बाटी चोखा का आनंद लिया। आपको बता दें कि प्रख्यात फ़िल्म अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी और पूनम ढिल्लो सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची। वहा वह विधिवत दर्शन पूजन कर बाबा का आशीष लिया।
also read : वाह भैया… एक किलो सोना पहन मांग रहे थे वोट, जमानत जब्त
सुबह साढ़े 10 बजे एक साथ बाबा दरबार पहुंची अभिनेत्रियों ने माता अन्नपूर्णा और अक्षयवट हनुमान मंदिर में भी मत्था टेका। अन्नपूर्णा मंदिर के उपमहंत शंकरपूरी ने आशीर्वाद स्वरूप अंगवस्त्रम भेंट किया फिर अक्षयवट वट हनुमान और शिव सभा का दर्शन-पूजन की। जहा महंत कमल मिश्रा ने मन्दिर का महात्म्य बताया और विधिवत मंत्रोचारण से पूजन कराया और बाबा का प्रसाद भेंट कर आशीर्वाद दिया।
मराठी भाषा के कई फिल्मों में काम किया है
दर्शन-पूजन के दौरान दोनों हस्तियां एकदम प्रसन्न मुद्रा में दिखी। जगह-जगह इनके प्रशंसको ने इनके साथ खूब सेल्फी ली।बताते चले कि 1 नवंबर 1965 में महाराष्ट्र में जन्मी पद्मिनी कोल्हापुरी फिल्म जगत में ‘प्रोफ़ेसर की पड़ोसन’ से वर्ष 1993 से शुरुआत की थी। उनके अभिनय को देखते हुए कई पुरस्कार भी दिए गए है। वही पूनम ढिल्लो यूपी के कानपुर की है, जिन्होंने 1978 से फिल्म जगत में अपना कदम रखा है। इन्होंने हिंदी, कन्नडा, तेलगु, मराठी भाषा के कई फिल्मों में काम किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)