बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में सबसे अधिक टैक्स भरने वाले भारतीय सेलिब्रिटी का नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने इस मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है. इस साल अमिताभ की कुल कमाई 350 करोड़ रुपए तक पहुंच गई, जिसके चलते उन्होंने 120 करोड़ रुपए का कर भुगतान किया.
फिल्मों से लेकर ब्रांड एंडोर्समेंट तक, हर जगह कायम है दबदबा
पिंकविला के अनुसार, अमिताभ बच्चन की आय के कई स्रोत हैं. वे फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) से मोटी कमाई करते हैं. पिछले दो दशकों से वह KBC के होस्ट के रूप में जुड़े हुए हैं और यह शो उनकी आय का एक बड़ा हिस्सा बन चुका है. उनकी लगातार बढ़ती लोकप्रियता और काम की निरंतरता ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे सफल और कमाऊ सितारों में शामिल कर दिया है.
ALSO READ: ‘इमरजेंसी’ को ऑस्कर भेजने की बात पर बिफरी कंगना, दिया यह करारा जवाब
पिछले साल शाहरुख थे नंबर वन
पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) में, शाहरुख खान सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी थे. उन्होंने 92 करोड़ रुपए का टैक्स भुगतान किया था. लेकिन इस बार अमिताभ ने उन्हें 30% के अंतर से पीछे छोड़ दिया.
एडवांस टैक्स भरने में भी आगे
अमिताभ बच्चन ने इस साल अपने टैक्स का अंतिम एडवांस इंस्टॉलमेंट 15 मार्च को भरा, जिसकी राशि 52.5 करोड़ रुपए थी. यह दर्शाता है कि वह समय पर टैक्स भरने वाले ईमानदार करदाता हैं.
थलापति विजय और सलमान खान भी टॉप लिस्ट में शामिल
इस साल सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले अन्य प्रमुख सितारों में साउथ सुपरस्टार थलापति विजय भी शामिल हैं, जिन्होंने 80 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया. वहीं, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने 75 करोड़ रुपए का टैक्स भुगतान किया.
ALSO READ: कैटनरी रोप से मजबूत होगी वाराणसी रोपवे की सुरक्षा
नए रिकॉर्ड के साथ अमिताभ का दबदबा बरकरार
अमिताभ बच्चन का यह रिकॉर्ड बताता है कि वह सिर्फ सिनेमा के दिग्गज नहीं, बल्कि फाइनेंशियल डिसिप्लिन में भी सबसे आगे हैं. उनकी यह उपलब्धि भारतीय सिनेमा के दिग्गज कलाकारों के बीच उनकी मजबूत स्थिति को और भी पुख्ता करती है.