3 दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश पहुंचे अमित शाह, कार्यकर्ताओं में फूंकेंगे जीत का मंत्र
बीजेपी को एक नई उड़ान पर पहुंचाने का श्रेय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह(Amit Shah) को दिया जाए तो कोई हैरत की बात नहीं होगी। अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी ने जिस तरह से देश में अपना परचम लहरा रही है उससे लगता है कि आने वाले दिनों में पूरे भारत पर बीजेपी का कब्जा हो जाएगा।अमित शाह(Amit Shah) के नेतृत्व में पार्टी नित नए मुकाम को छू रही है। ऐसा माना जाता है कि जिस राज्य में चुनाव होने वाले होते हैं वहां पर पहुंचकर अमित शाह पूरी राजनीति को बदल देते हैं।
3 दिनों के दौरे पर भोपाल पहुंचे अमित शाह
इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए अमित शाह(Amit Shah) ने कमर कस ली है और आज मध्य प्रदेश के तीन दिनों के दौरे पर वहां पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं ने स्टेट हैंगर पर उनका स्वागत किया।
निजी विमान से पहुंचे अमित शाह
शाह के पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, उन्हें गुरुवार रात को नियमित उड़ान से आना था, पर वह उससे नहीं आ पाए, जिसके बाद निजी विमान से उनके आने का ऐलान किया गया। बाद में मुख्यमंत्री चौहान ने स्वयं मौजूद कार्यकर्ताओं को बताया कि विमान में तकनीकी खराबी के कारण उनके आने के कार्यक्रम में तब्दीली की गई।शाह शुक्रवार सुबह निजी विमान से भोपाल पहुंचे।
Also read : जल के ‘जलजले’ में सारा हिंदुस्तान
सीएम शिवराज ने किया स्वागत
उनका स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष प्रभात झा सहित कई नेताओं ने स्वागत किया। शाह भोपाल में 20 अगस्त तक पार्टी दफ्तर में ही रहेंगे। इस दौरान वह संगठन और सत्ता से जुड़े लोगों से कई दौर की बैठकें करेंगे। पार्टी के अध्यक्ष शाह के स्वागत के लिए राजधानी को सजाया गया है। जगह-जगह होर्डिग व बैनर लगाए गए हैं और इनमें शाह के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की तस्वीरें हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)