कोरोना से जंग में पाकिस्तान की मदद करने आगे आया अमेरिका
पूरी दुनिया कोविड 19 महामारी से जूझ रही है। ऐसे में हर देश एक-दूसरे की मदद कर इस आपदा से निपटने की कोशिश कर रहा है
पूरी दुनिया कोविड 19 महामारी से जूझ रही है। ऐसे में हर देश एक-दूसरे की मदद कर इस आपदा से निपटने की कोशिश कर रहा है। इस बीच विश्व का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका ने तमाम देशों को बड़ी आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट और यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट/यूएस ऐड ने 508 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इमरजेंसी मदद का एलान किया है। इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि अमेरिका ने भारत से बड़ी आर्थिक मदद पाकिस्तान को दी है।
भारत से दोगुनी मदद पाकिस्तान को-
अमेरिकी के इस एलान के मुताबिक कोरोना वायरस से लड़ाई के लिये भारत को 5.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर कि मदद दी है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका ने पाकिस्तान को इससे तकरीबन दोगुना 9.4 मिलियन आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है।
अमेरिका ऐसा तब कर रहा है जब राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष निवदेन पर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात रोकने के फैसले को पलटा और इसको भेजने का फैसला किया।
अमेरिका ये भी भूल गया कि भारत पाकिस्तान की तुलना में कहीं बड़ा देश है और दोनों देशों कि जनसंख्या में भी जमीन आसमान का फर्क है। आपको बता दें कि अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए आर्थिक मदद में 2.4 मिलियन डॉलर रिफ्यूजीज तक मदद पहुंचने के लिए दिया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अगर छींका तो आतंकवाद में होंगे अंदर
यह भी पढ़ें: अमेरिका में आर्थिक मंदी आने वाली है
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)