आंबेडकर प्रकरणः NSUI-BHU का विरोध प्रदर्शन,अमित शाह का जलाया पोस्टर

0

वाराणसी: बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर अमित शाह के अपमानजनक बयान के विरोध में NSUI-BHU ने लंका क्षेत्र में जोरदार प्रदर्शन अपना विरोध प्रकट किया. इसके पूर्व छात्रों ने सभा की और गृहमंत्री अमित शाह का पोस्टर फूंककर अपना आक्रोश व्यक्त किया.सभा में छात्रों ने कहा कि यह संविधान पर हमला है. जो BJP सरकार 400 सीटें जीतकर संविधान बदलने का सपना देख रही थी अब मनमाफिक सीटें न मिलने पर बाबा साहेब पर अपनी कुंठा निकाल रही है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में माफ़ी मांगने और गृह मंत्री अमित शाह को मंत्री पद से हटाने की मांग उठाई.

क्या कहा छात्रों ने…

इसी बात का दर्द है उनको अमन नामक छात्र ने कहा कि “बाबा साहेब के संविधान ने हमें विश्वविद्यालय और समाज में आगे बढ़ने का अधिकार दिया. ये लोग आंबेडकर को फैशन बोलते हैं, क्योंकि उन्होंने हमें फैशन करने का अधिकार दिया. इन्हें इसी बात का दर्द है कि हमें लुई विटन जैसे ब्रांड का भी पता चल गया है. ये मनुस्मृति के अनुसार स्वर्ग में भी राज करने का सपना देखने वाले लोग हैं .”

मुरारा नामक छात्र ने कहा कि “संघ और BJP की विचारधारा हमेशा आंबेडकर जी और वंचित समुदायों के खिलाफ रही है. अमित शाह का बयान उनके सांप्रदायिक एजेंडे और नफ़रत को दिखाता है.”

राहुल पाटले ने कहा “मैं आदिवासी हूं और मैं आंबेडकर हूं. आंबेडकर ने हमें बराबरी का संविधान दिया, जिसने हमें सम्मान और अधिकार प्रदान किए.”

इस दौरान प्रदर्शन में शामिल सभी छात्र संविधान की रक्षा और आंबेडकर जी के सम्मान के लिए हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार हैं.

Also Read: BHU- वार्डन ने मारा थप्पड़, किसी तरह माने धरना पर बैठे आक्रोशित छात्र

विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे ये छात्र

अंकिता विश्वकर्मा, वंदना उपाध्याय, अभिषेक यादव, रवि कुमार भारती, गुलशन, अमन, राहुल, अभिषेक, प्रियदर्शन मीना, अनुज, प्रदीप प्रजापति, बिपिन आनंद, केशव, रेहान, अतुल, पप्पू, सूर्यांशा, आदित्य यादव, गौरव सिंह, मुरारी, जय मौर्या, मिथिलेश समेत कई छात्र इस दौरान मौजूद रहे. छात्रों के अनुसार NSUI-BHU यह साफ़ करना चाहता है कि हम बाबा साहेब के सम्मान और संविधान की रक्षा के लिए हर कदम पर संघर्ष के लिए तैयार हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More