दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू, 10 लाख रुपये तक मिलेगा मुफ्त इलाज

आयुष्मान भारत योजना

नई दिल्ली: दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) को लागू करने की घोषणा हो चुकी है. 8 मार्च 2025 के बाद से इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है. इस योजना के तहत हर लाभार्थी को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा. केंद्र और दिल्ली सरकार इसमें 5-5 लाख रुपये का योगदान करेंगी. यह फैसला नई बीजेपी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में लिया गया.

कौन कर सकता है आवेदन?

  • योजना में आवेदन से पहले पात्रता जांचना जरूरी है.
  • इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं.
  • “Am I Eligible” विकल्प पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें.

ALSO READ: राहुल गांधी का बड़ा बयान: कांग्रेस में ‘दो गुट’, BJP के लिए काम कर रहे आधे लोग!

आवेदन प्रक्रिया: ऐसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड

1. पात्र पाए जाने पर नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाएं.
2. अधिकारी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करेंगे.
3. जानकारी सही होने पर आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा.
4. कुछ दिनों में आयुष्मान कार्ड जारी हो जाएगा.

किन अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त इलाज?

इस योजना में सरकारी और लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी.
मरीजों को अस्पताल में कोई शुल्क नहीं देना होगा, पूरा खर्च सरकार उठाएगी.
अपने नजदीकी अस्पतालों की सूची देखने के लिए pmjay.gov.in पर “Find Hospital” विकल्प चुनें.

ALSO READ: AMU में पहली बार होली खेलेंगे हिंदू छात्र

दिल्ली में पहली बार लागू हो रही है योजना

दिल्ली में पिछली AAP सरकार के दौरान यह योजना लागू नहीं हुई थी. लेकिन नई बीजेपी सरकार ने सत्ता में आते ही इसे मंजूरी दे दी है. इससे दिल्ली के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी.
जल्द करें आवेदन, उठाएं मुफ्त इलाज का लाभ

अगर आप आयुष्मान भारत योजना योजना का फायदा उठाना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द अपनी पात्रता जांचें और नजदीकी CSC सेंटर में जाकर रजिस्ट्रेशन कराएं. यह योजना न सिर्फ आपकी स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत करेगी, बल्कि महंगे इलाज के बोझ से भी राहत देगी.