कोरोना को लेकर यूपी में अलर्ट : एयरपोर्ट पर ही हो रही है स्कैनिंग
एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग और कड़ी
कोरोना वायरस की दहशत यूपी में चारों ओर है। यहां हर एयरपोर्ट पर जांच चल रही है।
Coronavirus आगरा में कोरोना के काफी संदिग्ध मिलने पर लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। अब एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग और कड़ी कर दी गई है।
कोरोना वायरस को लेकर लखनऊ में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क होने की सलाह देने के साथ ही एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की गहन जांच की जा रही है। मामला संदिग्ध होने पर उनको तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही गौशालाओं में फागिंग का आदेश दिया गया है।
एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग और कड़ी
आगरा में कोरोना के काफी संदिग्ध मिलने पर लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। अब एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग और कड़ी कर दी गई है। बुधवार दिन में एक संदिग्ध के अलावा रात में तीन यात्री अस्पतालों में भर्ती किए गए। इसमें एक को छोड़कर सभी डिस्चार्ज कर दिए गए। मंगलवार सुबह अयोध्या के रुदौली निवासी एक युवक को लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, देर रात विदेश से आए तीन और यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें संदिग्ध लक्षण मिलने पर केजीएमयू भेज दिया गया। सभी एयरपोर्ट से एंबुलेंस से केजीएमयू भेजे गए। चारों यात्रियों की जांचें केजीएमयू की बीएसएल-थ्री लैब में हुई।
मांस और मछली पर प्रतिबंध
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि जिले में खुले क्षेत्रों में मांस की बिक्री, अर्ध-पकाया मांस और मछली पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोरोनोवायरस मांस के माध्यम से प्रसारित नहीं होता है। होटल और रेस्तरां को स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
युवक की निगेटिव रिपोर्ट मिलने पर डिस्चार्ज
बुधवार को सबसे पहले रिपोर्ट रुदौली निवासी युवक की आई। निदेशक डॉ. डीएस नेगी के मुताबिक, युवक की निगेटिव रिपोर्ट मिलने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। केजीएमयू में भर्ती लखनऊ निवासी तीन युवकों में से दो की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। एक अभी भर्ती है। मंगलवार देर रात सिंगापुर व अमेरिका से यात्री आए। इसमें डालीबाग, गोकुलधाम सोसाइटी और जानकीपुरम विस्तार निवासी युवक को केजीएमयू में भर्ती कराया गया। इनमें से दो डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। एक की रिपोर्ट गुरुवार को आएगी।
वाराणसी एयरपोर्ट पर जांच
वाराणसी एयरपोर्ट पर स्थित मुख्य टर्मिनल भवन के आगमन क्षेत्र में विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच करती मेडिकल टीम।👆🏻