भाजपा सरकार पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, बोले- दूध-दही के मुहावरों पर भी जीएसटी लगेगा क्या?
केंद्र सरकार द्वारा 18 जुलाई से चावल, आटा, दाल, दूध, दही, लस्सी और रोजमर्रा की इस्तेमाल होने वाली जरूरी वस्तुओं में जीएसटी लगा दी है. जिसके बाद से विपक्ष भाजपा सरकार को आड़े हाथ ले रहा है. इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा है. जीएसटी को लेकर अखिलेश ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने पूछा है कि क्या दूध-दही के मुहावरों पर भी जीएसटी लगेगा?
दरअसल, अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा ‘जय श्री कृष्णा! जन्माष्टमी के ठीक एक महीने पहले भाजपा सरकार ने दूध, दही, छाछ पर GST लगाकर जो चोट कृष्ण भक्तों को दी है, उससे आहत होकर हर एक भोला कृष्ण भक्त पूछ रहा है कि क्या अब दूध का जला, छाछ को भी… दूध का दूध…दूधो नहाओ…दही जमना जैसे लोकोक्ति-मुहावरों पर भी GST देना पड़ेगा?’
जय श्री कृष्णा!
जन्माष्टमी के ठीक एक महीने पहले भाजपा सरकार ने दूध, दही, छाछ पर GST लगाकर जो चोट कृष्ण भक्तों को दी है, उससे आहत होकर हर एक भोला कृष्ण भक्त पूछ रहा है कि क्या अब दूध का जला, छाछ को भी… दूध का दूध…दूधो नहाओ…दही जमना जैसे लोकोक्ति-मुहावरों पर भी GST देना पड़ेगा?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 21, 2022
बता दें केंद्र सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर एक लिस्ट शेयर करते हुए बताया था कि इन लिस्ट में मौजूद 14 चीजों को अगर बिना पैकिंग के बेचा जाएगा तो उन पर जीएसटी की कोई भी दर लागू नहीं होगी. इस लिस्ट में आटा, दाल, गेहूं, बाजरा, चावल, सूजी और दही/लस्सी जैसी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली महत्वपूर्ण चीजें शामिल हैं.