तेजप्रताप को हटाकर चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव को परिवार से मिली यह प्रतिक्रिया..
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तमाम अटकलों के बाद आखिरकार लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले कन्नौज सीट से अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप यादव को टिकट दिया गया था और उनके नाम का बकायदा ऐलान भी हुआ था, लेकिन अब आखिर में समाजवादी पार्टी की तरफ से यह तय हुआ है कि इस सीट पर अखिलेश यादव ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं तेज प्रताप यादव का टिकट कटने के बाद परिवार से भी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. तेज प्रताप की पत्नी और लालू यादव की छोटी बेटी राज लक्ष्मी यादव और बागी अपर्णा यादव के भी बयान आए हैं.
Also Read : बनारसियों से झूठ बोलकर चले गये गृहमंत्री अमित शाह – अजय राय
पार्टी का निर्णय मंजूर
जो भी निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व और कन्नौज की जनता का है उनका फ़ैसला समाजवादी पार्टी के हित में बिलकुल सही है। इस बार कन्नौज की जनता भाजपा को भगाने का काम करेगी। पार्टी हित सर्वोपरि और पार्टी से बढ़कर कुछ भी नहीं है। ✌️🚲🙏#nomorebjp#byebyebjp @yadavakhilesh @yadavteju
— Raj Lakshmi Yadav راج لکشمی (@Rajlakshmiyadav) April 24, 2024
राज लक्ष्मी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है- जो भी निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व और कन्नौज की जनता का है उनका फैसला समाजवादी पार्टी के हित में बिलकुल सही है. इस बार कन्नौज की जनता भाजपा को भगाने का काम करेगी. पार्टी हित सर्वोपरि और पार्टी से बढ़कर कुछ भी नहीं है. वर्ष 2015 में राज लक्ष्मी यादव का विवाह मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप सिंह यादव से हुआ था. बता दें कि विवाह के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत तमाम हस्ती पहुंचे थे.
पीएम मोदी से डरे हुए हैं इंडिया गठबंधन वाले
अपर्णा यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कन्नौज से नामांकन भरने के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा को पूर्ण बहुमत से जीताने का मन बना चुकी है. जहां तक समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की बात है तो इनके बड़े नेताओं ने अब जाकर चुनावी मैदान में उतरने का तय किया है क्योंकि उन्हें पीएम मोदी से डर है. वहीं इसी कारण से वह अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि नेताजी(मुलायम सिंह यादव) ने बहुत सारी सीटों को सुरक्षित बनाया लेकिन उन सीटों पर भी भाजपा ने अपनी मेहनत से कमल खिलाया है. भाजपा नेता ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन के लोगों को समझ आ गया है कि पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए उन्हें उनके शीर्ष नेतृत्व को उतारना पड़ेगा. यही कारण है कि अखिलेश यादव ने नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने दावा किया है कि चाहे कोई भी चुनावी मैदान पर उतर जाए, पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर रहेंगे. वहीं भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने की बात कही.