Budget 2025: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आम बजट पेश कर रही हैं. इस बजट में आम जनता से लेकर खास लोगों ने इस बढ़ती महंगाई से राहत मिलने की उम्मीदें लगा रखी हैं. हालांकि, बजट के पहले दिन पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से ऐसा लग रहा है कि, इस बार का बजट हर किसी के लिए लोक लुभावना होने वाला है. जहां सरकार महंगाई और टैक्स से भरे पिटारे पर लोगों को कई बड़ी राहत देने का ऐलान कर सकती हैं. जिसके चलते सोशल मीडिया पर हर कोई टकटकी लगाए बैठा हुआ है.
शोर-शराबे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही बजट
वहीं इस बीच हैरानी की बात तो ये है कि केंद्रीय बजट पेश होने से पहले ही विपक्षी नेताओं ने हर साल की तरह इस साल भी हंगामा करना शुरू कर दिया, इस शोर-शराबे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने को लेकर अपना अभिभाषण शुरु किया, जहां उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, पिछले 10 सालों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसके चलते भारत की क्षमता और संभावनाओं पर लोगों का विश्वास दस गुना बढ़ गया है. निर्मला सीतारमण के भाषण के दौरान चुप रहने के बजाय विपक्षी नेताओं ने संसद की मर्यादा का उलंघन कर बैठे.
यह भी पढ़ें: बजट 2025: मध्यम वर्ग को बड़ी राहत, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
अखिलेश यादव ने महाकुंभ में भगदड़ मामले का किया जिक्र
हद तो तब हो गई जब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने महाकुंभ में भगदड़ मामले का जिक्र करते हुए कहा कि, इस समय बजट से भी अधिक महत्वपूर्ण बात महाकुंभ का मुद्दा है, जिसकी भीड़ में फंसे लोग अपने बिछड़े रिश्तेदारों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. बड़ी बात तो ये है कि, यूपी के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक कुंभ जा चुके हैं. जिसके बाद भी किसी ने कुंभ हादसे को लेकर कोई बड़ा फैसला नहीं लिया है और तो और आज 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जा रहे हैं जिसके कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री मोदी भी जाएंगे.
अखिलेश यादव ने कुंभ हादसे को लेकर भाजपा पर साधा निशाना
इसी के आगे समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी के इस रवैये से ये साफ जाहिर होता है कि, महाकुंभ हादसे में कई लोगों की हुई मौत और लापता लोगों की संख्या बताने में यूपी की सरकार विफल ही रहेगी. इतना ही नहीं बजट पेशकश के दौरान अखिलेश यादव महाकुंभ में मची भगदड़ मामले पर चर्चा करने की मांग को लेकर हठ कर बैठे, जिसे देख संसद में मौजूद केंद्र की सरकार काफी नाराज हो बैठी. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस बयान को सुनकर संसद में बैठे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भड़क उठे, जहां उन्होंने तीखे तेवर अपनाते हुए कहा कि, अखिलेश जी ये ठीक नहीं है. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आपको महाकुंभ मुद्दे के लिए पूरा समय दिया जाएगा.