Uddhav Thackeray Resign: राज ठाकरे ने किया ट्वीट, नवनीत राणा ने कसा तंज, बोलीं- बर्बाद कर दी पिता की मेहनत

0

महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही सीएम उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात को राजभवन में राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. राजभवन के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल ने ठाकरे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था होने तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को कहा है.

उद्धव के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने पहली बार ट्वीट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उधर, अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने उद्धव पर तंज कसते हुए सत्ता का लालच रखने का आरोप लगाया है. राज ठाकरे ने ट्वीट में लिखा ‘जिस दिन मनुष्य अपने सौभाग्य को ही अपना निजी कर्तव्य मानने लगता है, उस दिन से पतन का प्रवास शुरू होता है.’ हालांकि, उन्होंने उद्धव ठाकरे का नाम नहीं लिया. लेकिन, उनका इशारा उसी ओर ही है.

उधर, एक चैनल से मुखातिब होते हुए अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने कहा ‘उन्होंने इस्तीफा देने में देरी कर दी. जिस दिन उनके परिवार के 40 सदस्य घर छोड़कर बाहर निकले थे, उसी दिन इस्तीफा दे देना था. आखिरी दिन तक पद के लिए जो लालच उन्होंने रखा, उसका जवाब उन्हें देना होगा.’

Image

नवनीत राणा ने आगे कहा ‘शिवसेना बालासाहेब ठाकरे ने बनाई थी, लेकिन उद्धव ठाकरे ने 56 साल की उनकी मेहनत पर ही पानी फेर दिया. अपने अहंकार के चलते उन्होंने पार्टी का यह हाल किया है. उद्धव ठाकरे के पास सिर्फ संजय राउत, अनिल परब और आदित्य ही बाकी रह गए हैं. ये लोग भी मजबूरी में हैं. इसकी वजह यही है कि उन्होंने जिस तरह से लोगों पर अत्याचार किए हैं. मुझे 14 दिनों तक जेल में काटने पड़े, लेकिन मेरा दोष ही क्या था? यही कि मैंने हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही थी.’

बता दें शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार रात ट्वीट में लिखा ‘मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने अत्यंत शालीनता से पदत्याग किया. हमने एक संवेदनशील, सभ्य मुख्यमंत्री खो दिया. इतिहास गवाह है कि धोखाधड़ी का अंत अच्छा नहीं होता. ठाकरे जीते. यह शिवसेना की शानदार जीत की शुरुआत है. लाठियां खाएंगे, जेल जाएंगे, पर बालासाहेब की शिवसेना को दहकती रखेंगे!’

उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा था उनकी रुचि ‘संख्याबल के खेल’ में नहीं है और इसलिए वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More