धमकी के बाद सुशील मोदी ने बदला बेटे की शादी विवाह स्थल
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने अपने बेटे की शादी का स्थान बदल दिया है। सुशील मोदी के अनुसार ऐसा सुरक्षा कारणों को ध्यान में देते हुए किया गया है। हालांकि कुछ जानकारों के अनुसार जरूरत के मुताबिक व्यवस्थाओं के मद्देनजर विवाह स्थल बदला गया है। सुशील मोदी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कुछ नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणी और दी गई धमकी के आधार पर अब उत्कर्ष-यामिनी का विवाह समारोह स्थल बदला जा रहा है। जहां पहले यह विवाह समारोह पटना के राजेंद्र नगर में मोदी के घर के पास शाखा मैदान में होना था। वहीं अब विवाह स्थल को बदल के इसे वेटनरी कॉलेज मैदान में किया जा रहा है।
Also Read: नाहरगढ़ किले में लाश मिलने के मामले में नया मोड़
तेजप्रताप ने दी थी धमकी
वैसे सुशील मोदी भले इसे तेजप्रताप यादव की धमकी से जोड़ने की कोशिश कर रहे हों लेकिन जानकारों के अनुसार यह सब मेहमानों की लंबी लिस्ट और वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग की सुविधा के मद्देनजर किया गया है। राजद अध्यक्ष लालू यादव ने पहले ही भरोसा दिलाया था कि तेजप्रताप कोई हंगामा नहीं करेंगे। तेजप्रताप यादव ने औरंगाबाद की एक सभा में कहा था कि अगर वे उत्कर्ष मोदी की शादी में गए तो सुशील मोदी और उनके परिवार वालों को घर में घुसकर मारेंगे। उनके इस बयान की उनके भाई तेजस्वी यादव समेत किसी राजद नेता ने निंदा नहीं की।