श्रीकाशी विश्वपनाथ, संत रविदास और मारकंडेय महादेव के बाद बनारस का यह मंदिर होगा स्वर्णमंडित
वाराणसी: श्रीकाशी विश्वानाथ, संत रविदास और मारकंडेय महादेव के बाद अब बनारस का मां अन्नपूर्णा मंदिर का शिखर भी जल्द ही स्वर्णमंडित किया जाएगा. मंदिर ट्रस्ट ने 50 साल बाद इस ऐतिहासिक कार्य को पूरा करने का फैसला किया है. मंदिर प्रबंधन ने शिखर को 4.5 किलोग्राम सोने से स्वर्णमंडित करवाना शुरू कर दिया है.
इसमें साढ़े तीन करोड़ रुपये की खर्च होने का अनुमान है. इसके साथ ही यह बनारस का चौथा स्वर्ण शिखर वाला मंदिर बन जाएगा. बता दें कि श्रीकाशी विश्वनाथ, संत रविदास और मार्कंडेय महादेव मंदिर के शिखर पहले से स्वर्णमंडित हैं. अब अन्नपूर्णा मंदिर का शिखर भी पूरी तरह स्वर्णिम आभा से दमकेगा. इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंदिर के 14 फीट के शिखर पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी.
मां अन्नपूर्णा मंदिर का 11.5 फीट शिखर होगा स्वर्णमंडित
माता अन्नकपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने बताया कि मंदिर का शिखर 2.5 फीट तक स्वर्णमंडित है. अब बाकी के 11.5 फीट के शिखर को मंदिर ट्रस्ट की ओर से स्वर्णमंडित कराया जा रहा है. सोने की प्लेट बनाकर इसे शिखर पर चढ़ाया जाएगा. फरवरी 2025 में मां अन्नपूर्णा मंदिर के कुंभाभिषेक से पहले ये काम पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान ही स्वर्णमंडित शिखर का अभिषेक होगा. फिलहाल इस वक्त मंदिर के शिखर से लेकर गर्भगृह तक चढ़ाए गए रासायनिक पेंट को उतारा जा रहा है. इसके लिए बंगलूरू से 13 लाख रुपये की मशीन मंगाई गई है.
Also Read: वाराणसी के इस बंद मंदिर को खुलवाने की मांग, मीडिया ने चर्चाओं को दी हवा…
चढ़ाया जाएगा गाय के गोबर से तैयार पेंट
मंदिर में चारों तरफ पाइप लगाकर पेंट उतारकर पत्थरों को पुराने स्वरूप में किया जा रहा है. इनके ऊपर गाय के गोबर से तैयार पेंट चढ़ाया जाएगा. रासायनिक पेंट के कारण कई जगह खराब हो चुके पत्थरों को भी बदला जा रहा है.