दिल्ली हिंसा के आरोप पर AAP पार्षद की सफाई- मुझे फंसाया जा रहा है
ताहिर हुसैन ने बताया कि 24 तारीख को दंगा शुरू होने के बाद मैंने पुलिस अधिकारियों को फोन किया था
आम आदमी पार्टी (आप) पार्षद ताहिर हुसैन पर दिल्ली हिंसा में शामिल होने के आरोप है। अपना बचाव में आप पार्षद ने कहा कि इसके पीछे कपिल मिश्रा और वारिस पठान जैसे लोगों के भड़काऊ बयान जिम्मेदार हैं। ताहिर का कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही उन्होंने पुलिस जांच में सहयोग देने की भी बात कही।
दंगाइयों ने तोड़ा गेट-
ताहिर हुसैन ने बताया कि 24 तारीख को दंगा शुरू होने के बाद मैंने पुलिस अधिकारियों को फोन किया था। लगातार 100 नंबर डायल करता रहा। आगे उन्होंने बताया कि दंगाई मेरा गेट तोड़ कर अंदर दाखिल हो गए थे। मैंने डंडा लेकर उन्हें भगाने की कोशिश की।
अंकित शर्मा को नहीं जानता-
ताहिर हुसैन ने कहा कि वे अंकित शर्मा को नहीं जानते थे लेकिन इस घटना से वे दुखी हैं। उन्होंने कहा कि वे अंकित शर्मा के परिवार के दुख में उनके साथ खड़े हैं और उनका दुख बांटने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा : पुलिस का दावा- हालात काबू में
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा : राष्ट्रपति से मिले कांग्रेसी, गृह मंत्री को हटाने की मांग