आमिर खान के घर पहुंचा कोरोना, 7 लोग निकले कोविड-19 पॉजिटिव
कोरोना वायरस के प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। भारत में करीब 5 लाख से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके है। अब बॉलीवुड भी अछूता नहीं हैं। एक्टर और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के घर कोरोना पहुंच गया है।
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान के टीम के 7 सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात सामने आई है। आमिर खान की टीम में जो 7 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं, उनमें आमिर खान का एक ड्राइवर, उनके दो सुरक्षाकर्मी और एक रसोईया भी शामिल हैं।
आमिर खान ने दी ये जानकारी-
आमिर खान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘मैं सूचित करना चाहता हूं कि मेरे स्टाफ के कुछ सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव है। इसकी जानकारी मिलते ही उन्हें तुरंत क्वारंटीन कर लिया गया है।’
इस मामले में बीएमसी के अधिकारियों ने प्रभावी कदम उठाते हुए उन्हें तुरंत मेडिकल फैसिलीटी में ले गये। एक्टर ने कहा कि मैं बीएमसी का शुक्रगुजार हूं कि उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है और उन्होंने तुरंत पूरी सोसायटी का अच्छी तरह से सैनिटाइजेशन किया है।
आगे जानकारी देते हुए आमिर खान ने बताया कि हममें से बाकी लोगों का टेस्ट किया गया है और हम सबका टेस्ट नेगेटिव आया है। फिलहाल मैं अपनी मां के टेस्ट के लिए जा रहा हूं और वो आखिरी शख्स हैं जिन्हें इस सबके बारे में पता है। दुआ करें कि मेरी मां भी नेगेटिव निकलें।
बेहद उत्सुक थे आमिर खान-
बताया जा रहा है कि आमिर खान लॉकडाउन में ढील दिये जाने के बाद आमिर खान 15 जुलाई से फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग फिर से शुरू करने को लेकर बेहद उत्सुक थे, मगर अपने स्टाफ के 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू करने में फिर से देरी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप, सभी यात्री क्वारंटीन
यह भी पढ़ें: ईद मानने पुश्तैनी घर पहुंचे नवाज, पुलिस ने किया क्वारंटीन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]