लंकेश हत्याकांड : इसी बंदूक से हुई थी इनकी भी हत्या !
5 सितंबर को बंगलुरु में गोली मारकर वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या मामले में एक नया खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि गौरी लंकेश और कलबुर्गी की हत्या में एक ही बंदूक का इस्तेमाल किया गया है।
एक ही बंदूक से तीन लोगों की हुई हत्या
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि उसी हथियार से कम्युनिस्ट नेता गोविंद पानसारे की भी हत्या की गई थी। हंपी यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर एमएम कलबुर्गी की उनके घर पर साल 2015 में हत्या कर दी गई थी। फॉरेंसिक टीम के शुरुआती जांच रिपोर्ट से साफ हो गया है कि तीनों मर्डर एक ही पिस्टल के किया गया है। फिलहाल इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Also Read : लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने पर जद (यू) राजी
बुधवार को फॉरेंसिक टीम एसआईटी को सौंपेगी जांच रिपोर्ट
गौरी लंकेश हत्याकांड में जांच रिपोर्ट को बुधवार को एसआईटी को सौंपा जाएगा। पुलिस की माने तो इस मामले में अबतक करीब 80 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। एसआईटी शक के आधार पर कह रही है कि गौरी लंकेश की हत्या करने से पहले आरोपी ने उनके घर की 3 बार रेकी की थी।
read more : मेरा लक्ष्य 60 लाख हेक्टेयर सिंचित भूमि बनाना : शिवराज
सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी, 3 बार की थी घर की रेकी
सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि हत्या का आरोपी उस दिन दोपहर करीब 3.27 बजे वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ था।
read more : एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों…
काला हेल्मेट और गले में थैला लटकाए था आरोपी
इस फुटेज से साफ पता चलता है कि वह शख्स रेकी करने के दौरान काला हेल्मेट पहन रखा था, और गले में एक थैला लटकाए हुए था। जिसमें बंदूक रही होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)