मुंबई के घाटकोपर में चार्टर्ड प्लेन गिरा, पायलट समेत 5 की मौत
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार को एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश (crashed) हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। घाटकोपर के जिवंदया इलाके में यह हादसा हुआ। नागरिक उड्डन महानिदेशक बी एस भुल्लर ने बताया कि विमान दुर्घटना की प्रारंभिक जांच के लिए डीजीसीए का एक दल मुंबई रवाना हो गई है।
यह हादसा सर्वोदय अस्पताल के पास हुआ है
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि क्रैश होने के बाद प्लेन धूं-धूं कर जलने लगा। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं। यह हादसा सर्वोदय अस्पताल के पास हुआ है।
Also Read : पासपोर्ट मामला : तन्वी को आज पासपोर्ट विभाग भेजेगा नोटिस
बताया जा रहा है कि इस चार्टर्ड प्लेन को उत्तर प्रदेश सरकार ने खरीदा था, लेकिन साल 2014 में यूपी सरकार ने इसे बेच दिया था।
एक राहगीर भी इसकी चपेट में आने से जान गंवा बैठा
बताया जा रहा है कि कैप्टन सहित प्लेन में चार लोग सवार थे। साथ ही कैप्टन का नाम प्रदीप राजपूत है। हादसे में चार्टर्ड प्लेन में सवार चार लोग की मौत हो गई साथ ही एक राहगीर भी इसकी चपेट में आने से जान गंवा बैठा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)