Gyanvapi Masjid Case: Varanasi में तीन जिलों की फोर्स तैनात
मुस्लिम समुदाय में नाराजगी, आज बंद का एलान
प्रदेश में 30 साल के लंबे इंतजार के बाद ज्ञानवापी मंदिर ( GYANVAPI MANDIR ) में आए फैसले के बाद शुरू हुई पूजा- अर्चना का आज दूसरा दिन है,. कोर्ट के फैसले के बाद से हिन्दू पक्ष में खुशी का माहौल है जबकि मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है.वहीं, आज जूमे की नमाज ( JUME KI NAWAJ) के चलते वाराणसी ( VARANASI ) में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं तो दूसरी तरह वाराणसी में मुस्लिम पक्ष ने बंद का एलान किया है. आज हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई होगी.
जुमे नमाज के चलते अलर्ट ( ALERT )
आपको बता दें की ज्ञानवापी मस्जिद में जूमे के दिन हजारों की संख्या में मुस्लिम नमाज अदा करते है. वहीं, ज्ञानवापी मंदिर में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस जू मे की नमाज को लेकर चौकसी बरत रही है. जबकि ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामियां कमेटी ने वाराणसी में बंदी का ऐलान किया है. उन्होंने आज लोगों से दुकानें और कारोबार बंद रखने की अपील की है. फिलहाल पुलिस फुट पेट्रोलिंग और संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है.
हाई कोर्ट में सुनवाई आज-
जिला अदालत के आदेश के बाद मस्जिद की संचालक अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया तह और ज्ञानवापी में पूजा को रोकने की मांग की. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को ख़ारिज कर दिया और हाई कोर्ट जाने को कहा.आज हाईकोर्ट मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई करेगा.
जिला अदालत के आदेश के बाद शुरू हुई थी पूजा-
आपको बता दें की ज्ञानवापी मामले में जिला अदालत ने पूजा- पथ को आदेश आदेश दिया था जिसके बाद व्यास जी के तहखाने में पूजा – अर्चना शुरू हुई थी. कोर्ट के फैसले के बाद रात करीब 2 बजे पूजा हुई . इस दौरान वहां, डीएम एस. राजलिंगम व पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन समेत पुलिस-प्रशासन डटा रहा .
Jharkhand: जद्दोजहद के बाद आज CM पद की शपथ लेंगे चंपई सोरेन…
यूपी में अलर्ट..
ज्ञानवापी मामले में फैसला आने के बाद आज जूमे की नमाज को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी हुए हैं प्रदेश की प्रमुख मस्जिदों में नमाज के वक्त पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखे जिससे किसी भी प्रकार का कोई बवाल न हो. उधर राजधानी लखनऊ में भी टीले वाली मस्जिद पर बाकायदा बैरिकैडिंग कर दी गयी है ताकि नमाज़ के बाद लोग अनावश्यक भीड़ न लगा सके.