IND vs ENG: चोटिल की जगह नए खिलाड़ियों के जगेंगे भाग्य…

जैक लीच दूसरे टेस्ट से बाहर

0

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के पहले दोनों ही देशों की टीमें अपने खिलाडियों को लेकर चिंतित है. पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं जिसमें राहुल और जडेजा शामिल हैं . वहीं अब खबर आ रही है कि इंग्लिश टीम के स्पिनर जैक लीच दूसरे टेस्ट से बाहर रहेंगे, जिसकी पुष्टि टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने की है.

युवा बशीर को मिल सकता है मौका-

जानकारी मिल रही है कि यदि टीम में जैक लीच शामिल नहीं होते हैं तो उनके स्थान पर इंग्लिश टीम में 20 साल के युवा स्पिनर बशीर को मौका मिल सकता है और वह अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. बशीर को वीजा नहीं मिलने के कारण वह पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे. लेकिन अब कहा जा रहा है कि लीच की अनुपस्थिति में बशीर को टीम में खेलने का मौका मिल सकता है.

टीम इंडिया में रजत और सरफराज कर सकते हैं डेब्यू-

वहीं, इंग्लैंड के बाद यदि भारत की टीम की बात करें तो टीम में चोटिल, राहुल और जडेजा की जगह सरफ़राज़ खान और रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है. कहा जा रहा है कि दोनों ही खिलाड़ी राहुल और जडेजा दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे जबकि उनकी जगह स्क्वाड में सरफराज और सौरभ कुमार को शामिल किया गया है.

रजत और सरफराज को चुनना कठिन फैसला-

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सरफराज खान और रजत पाटीदार में से किसी एक को चुनना कठिन होगा. पहले मैच के बाद भारत को चोट से जुड़ी समस्याओं से सामना करना पड रहा है. बता दें कि टीम में रजत पाटीदार विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हैं.

डांस पर ट्रोलिंग के बाद Ankita Lokhande के बचाव ने उतरे नावेद सोले

इंग्लैंड की टेस्ट टीम-

बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद,बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रोबिंसन, जो रूट और मार्क वुड. जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, डैन लॉरेंस, जैक क्राउली, जॉनी बेयरस्टो तथा शोएब बशीर.

भारत की टेस्ट टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More