लखनऊ: इंटरनेशनल न्यूज ग्रुप बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों का आयकर विभाग ने कुछ महीने पहले सर्वे किया था. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. कंपनी ने स्वीकार किया है कि भारत में उसने अपनी देनदारी से कम टैक्स चुकाया है. बीबीसी के खिलाफ आयकर विभाग जांच कर रहा है. जब उसकी टीम ने मीडिया समूह के दफ्तरों पर छापा मारा था, तब कई दस्तावेजों की भी पड़ताल की गई थी. अब सरकारी सूत्रों के हवाले से टीओआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीबीसी ने कम टैक्स चुकाने की बात स्वीकार कर ली है.
40 करोड़ कम दिखाई इनकम…
बीबीसी ने साल 2016 से लेकर 2022 तक के बीतच 40 करोड़ रुपये कम टैक्स भरे. बीसीसी ने न केवल कम टैक्स देने की बात को स्वीकार किया है बल्कि उसने 40 करोड़ रुपये टैक्स जमा करने के लिए भी अर्जी दी है. मीडिया कंपनी के मुंबई-दिल्ली दफ्तरों की छानबीन के बाद टैक्स चोरी के कई सबूत मिले थे. बीबीसी इंडिया बीबीसी यूके की होल्डिंग वाली कंपनी है. भारत में इसे रीजनल और नेशनल चैनल हैं. मीडिया प्रोडक्शन का काम है. टैक्स चोरी के आरोपों के बाद कंपनी ने आश्वासन दिया कि वह इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों के साथ सहयोग करना जारी रखेगा. सर्वे में उनका सहयोग करेगा.
मोदी को लेकर बनाई थी विवादास्पद डॉक्युमेंट्री…
बीबीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक डॉक्युमेंट्री ‘India : The Modi Question’ बनाई थी. इस विवादास्पद डॉक्युमेंट्री के रिलीज होने के कुछ वक्त बाद ही आयकर विभाग ने उसके दफ्तरों का सर्वे किया. इसे विपक्ष ने सरकार का मीडिया पर हमला और आवाज दबाने की कोशिश भी बताया.
बीबीसी के दफ्तरों का आयकर विभाग ने ये सर्वे 17 फरवरी को किया था. इसके बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया है कि सर्वे के दौरान उसे कुछ सबूत मिले हैं जो इस ओर इशारा करते हैं कि बाहर भेजे गए कुछ ट्रांजेक्शंस ( रेमि टेंस) पर टैक्स नहीं चुकाया गया है. समूह की विदेशी इकाइयों ने इसे भारत में हुई इनकम नहीं दिखाया है.
Also Read: टमाटर ने फिर बिगाड़ा रसोई का स्वाद, 15 दिन में दोगुने हुए दाम