हार्दिक पांड्या को लेकर आया बड़ा अपडेट, अभी नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही टीम से बाहर चल रहे हैं।

0

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही टीम से बाहर चल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी हार्दिक को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला। अब हार्दिक को लेकर एक और बुरी खबर सामने आ रही है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अप्रैल में होने वाले IPL 2022 से पहले मैदान पर नजर आना मुश्किल है।

डोमेस्टिक क्रिकेट में खुद को करना होगा साबित:

भारतीय टीम को अगले वर्ष 6 से लेकर 20 फरवरी 2022 तक वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खेलनी है। ये सीरीज भारत में ही होनी है, जहां तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में भी खेलना नामुमकिन सा नजर आ रहा है। BCCI ने कहा है कि हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम में वापसी करने के लिए एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम करने के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में खुद को साबित करना होगा।

हार्दिक अभी नहीं हैं पूरी तरह फिट:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट करना होगा। जहां हार्दिक को एक्सपर्ट्स की निगरानी में अपनी बॉलिंग फिटनेस पर काम करना पड़ेगा। जनवरी में IPL 2022 की नीलामी होने वाली है और हार्दिक अभी भी पूरी तरह फिट नहीं है। ऐसे में हार्दिक के सामने समस्या आ सकती है। बता दें कि पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने IPL 2022 सीजन ने से पहले हार्दिक को रिटेन भी नहीं किया है।

एशिया कप में हुए थे चोटिल:

20 सितंबर 2018 को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में हार्दिक को 18वें ओवर के दौरान चोट लगी थी। हार्दिक पांड्या की चोट इतनी सीरियस थी कि उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर लेकर जाया गया। उसके बाद उनकी जगह पर रायडू ने ओवर पूरा किया। इसके बाद लंदन में हार्दिक पांड्या की सफल सर्जरी हुई। हालांकि हार्दिक अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें: जड़ेजा की वजह से पूरी तरह खत्म हुआ इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर, बना था ‘मैन ऑफ द मैच’

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More