भद्दे और वाहियात सवालों से घिरी नई-नई मां बनी नुसरत जहां, लोग पूछ रहे – बच्चे का बाप कौन है ?

बांग्ला फिल्मों की खूबसूरत अभिनेत्री व तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां मां बनते ही ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। पति निखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत जहां ने गुरुवार को कोलकाता के नेवटिया अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया

निखिल ने दावा किया था कि बेटा उनका नहीं है जबकि दूसरी और बांग्ला फिल्मों के अभिनेता यश दासगुप्ता के साथ नुसरत संबंधों की चर्चा सुर्खियों में हैं। यहां तक कि यश ने खुद गाड़ी चलाकर नुसरत को अस्पताल पहुंचाया था और डॉक्टरों से अनुरोध भी किया था कि डिलीवरी के दौरान उन्हें नुसरत के पास रहने दिया जाए।

बच्चे के जन्म के बाद उसकी सेहत और नुसरत की सेहत के बारे में भी अपडेट यश ने ही किया था जिसके बाद से नुसरत लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। वहीं ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर लोग उनसे पूछ रहे हैं कि आखिर बच्चे का पिता कौन है, बता दो।

ट्रोलर्स के निशाने पर नुरसत जहां-

Nusrat Jahan

यही नहीं कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि सिंगल मां ने बच्चे को जन्म दिया है पिता कौन है पता नहीं। एक यूजर ने लिखा है कि भारत की संसद में सिंदूर पहन कर शपथ लेने वाली मां के बच्चे का पिता कौन है कोई नहीं जानता। इससे शर्मनाक और कुछ नहीं।

नुसरत के मां बनने की गुड न्यूज़ मिलते ही एक तरफ उन्हें मिलने वाली बधाईयों का सिलसिला शुरु हो गया तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर नुसरत से वो सवाल पूछे जाने लगे जिनका सामना दुनिया की कोई भी मां नहीं करना चाहेगी। हालांकि बच्चे के जन्म के बाद उनके पति निखिल जैन ने शुभकामना दी है और दोनों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है।

पति निखिल ने नुसरत की प्रेग्नेंसी पर उठाए थे सवाल-

nusrat-nikhil

गौरतलब है कि साल की शुरुआत में जब नुसरत की प्रेग्नेंसी न्यूज़ वायरल हुई थी, तब उनके पति निखिल जैन ने भी इस पर हैरानी जताई थी। निखिल जैन ने साफ कहा था कि उन्हें नुसरत की प्रेग्नेंसी के बारे में कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि नुसरत अक्टूबर के महीने में ही उनका घर छोड़कर चल गई थीं।

हालांकि बच्चे के जन्म के बाद निखिल जैन ने नुसरत को बधाई दी है। निखिल जैन ने कहा कि मैं नुसरत और बच्चे के लिए स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। बच्चे के जीवन में वृद्धि और समृद्ध हो। उसके साथ मेरे मतभेद मुझे नवजात शिशु के लिए शुभकामनाएं देने से नहीं रोकेंगे।

निखिल जैन और नुसरत जहां ने 2019 में की थी शादी-

nusrat nikhil

बता दें, कि निखिल जैन और नुसरत जहां ने 19 जून 2019 को टर्की के बोडरम में शादी की थी। हालांकि शादी साल भर बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी। निखिल का घर छोड़ने के बाद नुसरत ने अपनी शादी को अमान्य करार दिया था। क्योंकि उनकी शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत भारत में रजिस्टर नहीं हुई है।

नुसरत ने इसे सिर्फ एक लिव-इन रिलेशन नाम दिया था। वहीं, निखिल के मुताबिक नुसरत ने खुद अपनी शादी को रजिस्टर करवाने से टाला था।

यह भी पढ़ें: टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां बनी मां, नन्हें से राजकुमार को दिया जन्म

यह भी पढ़ें: नुसरत जहां ने खेला सिंदूर, बोलीं- ‘मैं सभी त्योहार मनाती हूं…’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Hot this week

होली को लेकर नाविकों को हिदायत, घाट पर नहीं उतारें सवारी

वाराणसी : जिला पुलिस प्रशासन ने होली को लेकर...

रमजान का दसवां रोजा आज, रहमत का शामियाना बना ये दिन

Ramadan 2025 Day 10: रमजान के पाक महीने का...

योगी के मंत्री का विवादित बयान कहा- होली के रंग से हो दिक्कत तो हिजाब पहनो

यूपी: होली को लेकर योगी सरकार के राज्यमंत्री रघुराज...

Share Market: खुलते ही औंधे मुंह गिरे शेयर, Nifty भी 22300 के नीचे…

Share market crash: आज एक बार फिर भारतीय शेयर...

Topics

होली को लेकर नाविकों को हिदायत, घाट पर नहीं उतारें सवारी

वाराणसी : जिला पुलिस प्रशासन ने होली को लेकर...

योगी के मंत्री का विवादित बयान कहा- होली के रंग से हो दिक्कत तो हिजाब पहनो

यूपी: होली को लेकर योगी सरकार के राज्यमंत्री रघुराज...

औरंगजेब का जल्द हटेगा मकबरा, एक्शन में महाराष्ट्र सरकार

Politics News: बादशाह औरंगजेब मामले को लेकर इन दिनों...

होली पर खुशखबरीः दिल्ली-पटना के बीच चलेगी स्पेशल वंदे भारत

होली के मद्देनज़र रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के...

Related Articles

Popular Categories