UP Police के इंस्पेक्टर और दरोगा की मौत, ADG, IG और SSP ने परिवार को दिया सांत्वना

UP Police के इंस्पेक्टर और दरोगा की मौत

0

प्रदेश में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता जा रहा है। कोरोना वॉरियर्स के तौर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले पुलिसकर्मियों को भी यह वायरस अपना शिकार बना रहा है। वहीं यूपी के मेरठ जिले में रविवार को कोरोना से दरोगा समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 108 नए मरीज मिले हैं। खबरों के मुताबिक, दरोगा की मौत को स्वास्थ्य विभाग ने सूची में शामिल नहीं किया है।

संभल निवासी दरोगा संजीव कुमार की मौत

गंगानगर थाने में तैनात दरोगा संजीव कुमार (31) जिला संभल 2015 बैच के सब-इंस्पेक्टर थे, जो 13 अक्टूबर से निजी अस्पताल में भर्ती थे। इसके बाद उन्हें सुभारती के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार की सुबह संजीव कुमार की मौत हो गई। दरोगा की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। डेढ़ साल पहले ही उनकी शादी निशी से हुई थी। पिता संतरपाल, मां सुमित्रा देवी और भाई अरुण कुमार मेरठ पहुंच गए।

इंस्पेक्टर राजीव कुमार की मौत

वहीं मुजफ्फरनगर निवासी इंस्पेक्टर राजीव कुमार (51) को पीलिया होने के कारण जसवंतराय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत बिगड़ने पर शनिवार देर रात उन्हें न्यूटिमा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। वह बतौर आरआई रेडियो रेंज कार्यालय मेरठ में तैनात थे और पुलिस लाइन में रहते थे।

पुलिस लाइन में एसपी देहात अविनाश पांडे, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, एसपी क्राइम राम अर्ज, सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय, सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया, सीएफओ संतोष राय, आरआई होरीलाल सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। एडीजी जोन राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार तथा एसएसपी अजय साहनी ने दोनों मृतकों के परिजनों को सांत्वना दिया।

यह भी पढ़ें: दरोगा ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, 15 दिन बाद होनी थी शादी

यह भी पढ़ें: पुलिस चौकी में घुसकर दबंगों ने सिपाही को जमकर पीटा-फाड़ी वर्दी, बनाया वीडियो

यह भी पढ़ें: सिपाही ने उड़ाई कानून के नियमों की धज्जियां, युवक को मारी गोली; गिरफ्तार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More