नोएडा में महिला सिपाही की मौत, थाने के SHO कोरोना संक्रमित
सोमवार को हुई महिला सिपाही की मौत
कोरोना की जंग में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए एक महिला सिपाही की मौत हो गई। सोमवार को नोएडा के एक निजी अस्पताल में महिला सिपाही की मृत्यु हुई।
महिला सिपाही नोएडा के कलेसरा इलाके में रह रही थी। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
सोमवार को हुई सिपाही की मौत
जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही को मई के शुरुआती दिनों में सिर दर्द और उल्टी की शिकायत पर एक निजी अस्पताल में दाखिल की गयी थी। बाद में उसे एक अन्य निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। बीते सोमवार को महिला सिपाही की मृत्यु हो गयी।
यह भी पढ़ें: यूपी : प्रवासी मजदूरों के लिए अन्य राज्यों को योगी की Permission जरूरी
उसी थाने के SHO कोरोना संक्रमित
महिला सिपाही उत्तर पूर्वी दिल्ली के एक थाने में तैनात थी। पता चला है कि जिस थाने में महिला सिपाही तैनात थी, वहां के एसएचओ भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: फिर मजदूरों का खून बहा सड़कों पर, बिहार में 9 प्रवासी हादसे में मारे गये
मौत के कारणों की हो रही है जांच
महिला सिपाही उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के एक थाने में तैनात थी। वह गौतमबुद्ध नगर जिले के कुलेसरा इलाके में रह रही थी। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।