कोरोना से जंग में जुटे योद्धाओं को देश ने कहा ‘शुक्रिया’
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस देश में तेजी से पांव पसार रहा है। तेजी से फैलते इस वायरस से पीड़ितों की संख्या देश में अब तक 300 के पार पहुंच चुकी है
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस देश में तेजी से पांव पसार रहा है। तेजी से फैलते इस वायरस से पीड़ितों की संख्या देश में अब तक 300 के पार पहुंच चुकी है।
इस बीमारी से लड़ने में कई लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे ही लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए 22 मार्च की शाम ठीक 5 बजे अपने घर के दरवाजे पर, खिड़की के पास या बालकनी में खड़े होकर देश की जनता ने 5 मिनट तक ताली बजाकर, थाली बजाकर धन्यवाद अर्पित किया।
पुलिस प्रशासन, चिकित्सक, मीडिया कर्मी, स्वंयसेवी संस्थाएं जो कोरोना वायरस को लेकर लोगों को सहायता करने में जुटी हैं। ऐसे में पीएम मोदी की अपील पर पूरे देश में एक ऐतिहासिक माहौल देखने को मिला। हर कोई थाली-ताली या घंटी-शंख बजाकर सहायता में जुटे लोगों को धन्यवाद किया।
ऐसा करके बता दिया कि पूरा देश इस महामारी से लड़ने के लिए एक जुट है। वहीँ चाहे केंद्र सरकार और राज्य सरकार युद्ध स्तर पर इस महामारी के खिलाफ अभियान चला रही है।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें : कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन
यह भी पढ़ें: Corona के खिलाफ ये दोनों लड़ रहे जंग