Varanasi: घर बैठे जमा करें भवन कर, नगर आयुक्त ने की क्यूआर कोड की लांचिंग…

0

Varanasi: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आज शहरी क्षेत्रों के भवनों में क्यूआर कोड लगाने की प्रकिया की शुरूआत कर दी है. शनिवार 25 मई को नगर आयुक्त के द्वारा स्वयं अस्सी क्षेत्र स्थित भवन स्वामी के घर जाकर क्यू आर कोड को चस्पा कराते हुए इस अभियान की शुरूआत की. अस्सी क्षेत्र स्थित भवन संख्या बी0 1/3-सी, राजा चंद्र भूषण शाह के पुत्र के द्वारा यूपीआई के मध्यम से अपने भवन का सफलता पूर्वक गृहकर जमा किया गया. जमा करने के पश्चात भवन स्वामी के वाट्सएप और ईमेल पर जमा करने की रसीद प्राप्त हो गई. इससे उनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई.

पहले चरण में भेलूपुर जोन से शुरूआत

क्यू आर कोड लगाने की प्रक्रिया प्रथम चरण में भेलूपुर जोन से प्रारंभ की गई है. इसके बाद नगर के सभी लगभग दो लाख पच्चीस हजार भवनों में क्यू आर कोड लगाया जाएगा. इस क्यू आर कोड के माध्यम से कोई भी भवन स्वामी अपने भवन का गृहकर, जलकर, सीवर कर घर बैठें यूपीआइ के माध्यम से जमा कर सकते हैं. आने वाले दिनों में घर घर से कूड़ा उठान की भी निगरानी इस क्यू आर कोड से की जाएगी. नगर निगम वाराणसी के द्वारा इस प्रक्रिया पर कार्यवाही की जा रही है, जिससे आगामी कुछ दिनों में नागरिकों को इसका लाभ प्राप्त होगा.

Also Read: Varanasi: अनशन कर रहे कार्डियोलाजी के डॉ. ओमशंकर को विभागाध्यक्ष पद से हटाया 

ये अधिकारी रहे मौजूद

क्यू आर कोड लगाने की कार्यवाही सीएसआर के माध्यम से एक्सिस बैंक के द्वारा की जा रही है. क्यू आर कोड की लांचिंग के इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव, कर अधीक्षक भेलूपुर, प्रोग्रामर दिनेश दूबे, एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड मोहम्मद आशफी, अरविंद वर्मा, रवि सिंह आदि उपस्थित थे.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More