Varanasi: अनशन कर रहे कार्डियोलाजी के डॉ. ओमशंकर को विभागाध्यक्ष पद से हटाया

0

Varanasi: काशी हिंदू विश्व विद्यालय के सरसुंदरलाल अस्पसताल में 15 दिन से अनशन कर रहे डॉ. ओम शंकर को कार्डियोलाजी के विभागाध्योक्ष पद से हटा दिया गया है. उनके स्था‍न पर नये विभागाध्यनक्ष की नियुक्ति की गयी है. बता दें कि सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में चौथा तल और पांचवे मंजिल पर आधा जगह हृदय रोगियों के लिए आवंटित करने के आईएमएस बीएचयू निदेशक के लिखित आदेश का पालन कराने के लिए पिछले दिनों से डॉ. ओम शंकर अनशन पर बैठे हैं. अब उनकी जगह पर प्रो. विकास अग्रवाल को अगले आदेश तक इस पद की जिम्मेदारी दी गई है. शुक्रवार की रात इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है. कुलसचिव कार्यालय की ओर से जारी आदेश में प्रोफेसर ओमशंकर के अनशन पर बैठने और उनकी उपलब्धता न होने का हवाला दिया गया है.

अध्यपक्ष पद का प्रभार नहीं सौपेंगे- डॉ. ओम शंकर

उधर, बीएचयू प्रशासन की कार्यवाही के बारे में प्रोफेसर ओमशंकर का कहना है कि वह अपने विभाग में ही अनशन कर रहे हैं. इस दौरान मरीज को देखने के साथ ही परामर्श सहित अन्य सेवा भी दे रहे हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जो अनुपलब्धता की बात कही गई है, वह गलत है. इस तरह का फैसला जानबूझकर तथा साजिश के तहत लिया गया है. उनका कहना है कि आठ मार्च को आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर एसएन शंखवार ने खुद सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक का पूरा चौथा तल और पांचवें तल पर आधा जगह आवंटित करने का लिखित आदेश दिया था. इसका वह खुद पालन नहीं कर पा रहे हैं. फिलहाल, अनशन जारी रहेगा और वह विभाग के अध्यक्ष पद का चार्ज किसी को सौंपने वाले नहीं हैं. विश्वविद्यालय के नियम के अनुसार 31 जुलाई तक अध्यक्ष पद पर उनका कार्यकाल है.

बीएचयू अस्पताल में बेड प्रबंधन पर नई कमेटी लेगी फैसला

बीएचयू अस्पताल में बेड आवंटन के लिए हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ. ओम शंकर के अनशन के बाद आईएमएस प्रशासन ने मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर बेड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए एम्स नई दिल्ली के पूर्व निदेशक की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है, जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी. आईएमएस प्रशासन के फैसले के बाद एनएमसी के मानकों के अनुसार अस्पताल में उपलब्ध बेड का वर्गीकरण करने के साथ ही डॉक्टर, नर्स एवं अन्य कर्मचारियों के अनुपात का भी मूल्यांकन किया जाएगा. अस्पतताल प्रशासन का मानना है कि मेडिकल रिसर्च, शैक्षणिक कार्य एवं मरीजों की देखभाल के लिए अधिकतम सुविधाएं नियम के अनुरूप प्रदान की जाएं.

Also Read: UP LokSabha Election Phase 6: छठे चरण में 58 लोकसभा सीटों पर 9 बजे तक 10.82 % मतदान

प्रो. विकास अग्रवाल हृदय रोग विभागाध्यक्ष बने

हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओमशंकर के कई दिनों से अनशन पर बैठे होने के कारण खाली पड़े कार्डियोलॉजी के विभागाध्यक्ष का प्रभार शुक्रवार को प्रो. विकास अग्रवाल को दे दिया गया. आईएमएस बीएचयू के डायरेक्टर की संस्तुति पर कुलपति प्रो. सुधीर जैन ने उनकी नियुक्ति की है. यह जानकारी उप कुलसचिव सामान्य प्रशासन रंजीत शांडिल्य ने दी.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More