भारत ने रचा इतिहास ! कान फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली इंडियन बनी अनसूया…

0

Cannes 2024: फ्रांस में 77वां कान फिल्म फेस्टिवल 14 मई से जारी है. इस फेस्टिवल में हर साल की तरह इस साल भी भारतीय अभिनेत्रियां अपने लिबास को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसमें अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, उर्वशी रौतेला के लुक्स इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन इन सबसे हटकर अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे न सिर्फ उनकी चर्चा हो रही है, बल्कि उन्होने ने अपनी उपलब्धि से फ्रांस की जमीन पर भारतीय परचम लहराने का काम किया है.

जी हां, कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में भारत की अनसूया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का यूएन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में पुरस्कार जीता है. अनसूया को उनकी फिल्म शेमलेस के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है. बुल्गारियाई फिल्मों के डायरेक्टर कान्स्टेंटिन बोजानोव ने फिल्म शेमलेस को डायरेक्ट किया है. साल 2024 कान्स फिल्म फेस्टिवल में अनसूया ने बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही अनसूया भारत की पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस पुरस्कार जीता है.

अवार्ड जीतने के बाद अनसूया ने कही ये बात

अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद कार्यक्रम को संबोधित करती हुई अनसूया सेनगुप्ता ने इस ऐतिहासिक अवार्ड को “दुनिया भर में समलैंगिक समुदाय और अन्य हाशिए पर रहने वाले समुदायों को बहादुरी से एक ऐसी लड़ाई लड़ने के लिए जो उन्हें नहीं लड़नी चाहिए’ को समर्पित किया है. उन्होने कहा है कि, अपनी समानता के लिए लड़ने के लिए आपका समलैंगिक होना जरूरी नहीं है, यह समझने के लिए कि आपको मुख्यधारा से हटाना दयनीय है, तो फिर आपको ऐसे समुदाय में जाने की जरुरत नहीं है”

किस पर आधारित अनसूया की फिल्म शेमलेस ?

फिल्म शेमलेस के लिए बेस्ट एक्ट्रेास का अवार्ड जीतने वाली अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता की फिल्म देह व्यापार पर आधारित है. इस फिल्म में अनसूया देह व्यापार करने वाली महिला का किरदार अदा कर रही हैं, जो एक पुलिस वाले को चाकू मारने के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग निकलती है. इसके बाद इस अपराध और बचाव के बीच जारी एक वेश्या की कहानी पर आधारित है यह फिल्म शेमलेस. कान फिल्म फेस्टिवल के अनसर्टन रिगार्ड सेगमेंट में अनसूया सेनगुप्ता बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं. अवार्ड जीतने के बाद अनसूया ने कहा, “सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं है” हमें सिर्फ बहुत सभ्य होने की जरूरत है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को इस जीत के लिए भी धन्यवाद दिया.

Also Read: ब्रिटिश एंकर ने प्रियंका चोपड़ा का किया अपमान, भड़के फैंस…

कौन है अनसूया सेनगुप्ता ?

भारत के कोलकाता की रहने वाली अनसूया सेनगुप्ता एक अभिनेत्री होने के साथ ही प्रोड्क्शन डिजाइनर भी है. मुंबई में अनसूया को प्रोड्क्शन डिजाइनर के तौर पर जाना जाता है. वर्तमान समय में वे गोवा में रहती हैं. नायिका नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा गुप्ता का नेटफ्लिक्स शो “मसाबा-मसाबा” का सेट अनसूया ने ही तैयार किया था. अनसूया ने जादवपुर यूनिवर्सिटी (कोलकाता) से अपनी पढ़ाई पूरी की है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More